गोदरेज कंपनी बांटेगी नौकरियां

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

मंडी — भारत की प्रसिद्ध गोदरेज कंपनी ने आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार के द्वारा खोल दिए हैं। कंपनी 24 फरवरी को आईटीआई मंडी में कैंपस इंटरव्यू करने जा रही है। इसमें कंपनी चंडीगढ़ स्थित मोहाली प्लांट के लिए युवाओं को नौकरी की सौगात देगी। कंपनी ने करीब 200 से अधिक युवाओं को नौकरी देगी।  चयनित युवाओं को वेतनमान के साथ-साथ अन्य सुविधा भी दी जाएगी। कैंपस इंटरव्यू में 18-35 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। निर्धारित आयु से अधिक युवाओं को मौका नहीं मिलेगा। कैंपस इंटरव्यू में अभ्यर्थियों का चयन अप्रेंटिस व कंपनी की जॉब के रूप में किया जाएगा। चयनित युवाओं को कंपनी 8400+1300 और ओवरटाइम दोगुणा देगी। वहीं अप्रेंटिस ट्रेनी अभ्यर्थी को 7600 रुपए  व ओवर टाइम दोगुना मिलेगा। कंपनी आईटीआई मंडी में 24 फरवरी को सुबह दस बजे कैंपस इंटरव्यू करेगी। इस दौरान इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने  समस्त दस्तावेज के अलावा पासपोर्ट साइज के फोटो साथ लाना अनिवार्य है। कैंपस इंटरव्यू से पहले अभ्यर्थियों के समस्त दस्तावेज चैक होंगे। इस बारे में आईटीआई मंडी के प्लेसमेंट अधिकारी दिनेश कुमार का कहना है कि देश की नामी कंपनी गोदरेज आईटीआई पास युवाओं को नौकरी की सौगात देने जा रही है। कंपनी 24 फरवरी को सुबह दस बजे कैंपस इंटरव्यू लेगी। रेफ्रिजेरेशन एवं एसी मेकेनिक पद के लिए 100 से अधिक पद भरे जाएंगे। इसके अलावा बेल्डर के लिए 50 से अधिक, मशीनिस्ट- 30 से अधिक और फिटर के लिए 20 से अधिक पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App