ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, सिहुंता

By: Feb 14th, 2018 12:07 am

हिमाचल के श्रेष्ठ स्कूल-18

ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल सिहुंता की स्थापना वर्ष 1994 में हुई थी। ग्रामीण परिवेश में चल रहा यह  स्कूल यहां के बच्चों के लिए आज वरदान साबित हुआ है। यहां के विद्यार्थी द्वारा दसवीं की परीक्षा में तेहरवां स्थान हासिल कर के स्कूल के शैक्षणिक माहौल पर मुहर लगाई है। हर वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में इस स्कूल के विद्यार्थी प्रादेशिक मैरिट में अपना नाम दर्ज करवाते हैं। यहां के विद्यार्थियों ने हर वर्ष लैपटॉप प्राप्त कर   अपनी मेहनत की पहचान कायम की है। स्कूल के पास आधुनिक सहूलियतों वाला अपना भवन  है व खेल के 2 मैदान हैं। विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रयोगशाला के माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा दी जाती है। इलेक्ट्रॉनिक माध्यम का प्रयोग स्मार्ट क्लास के द्वारा किया जाता है ताकि विद्यार्थी आधुनिकता के दौर में पीछे न रह जाएं। जिला  स्तर से लेकर राष्ट्रीय  स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने अपना लोहा मनवाया है जिस में चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस,  भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, हिमोत्कर्ष व ओलंपियाड  आदि प्रतिस्पर्धाएं शामिल रहती हैं।  स्कूल का लक्ष्य इलाके के होनहारों को स्थानीय तौर  पर गुणात्मक शिक्षा देना है, जिस के लिए स्कूल में  हर सुविधा का प्रबंध किया गया है। बच्चों को घर से आने- जाने के लिए स्कूल बसों का पर्याप्त प्रबंध है। वर्तमान में स्कूल द्वारा दसवीं तक की  ही शिक्षा  दी जाती है, पर स्कूल के दर्जे को बढ़ने के प्रयास जारी हैं।  जल्द ही बच्चों को बारहवीं तक की शिक्षा इसी स्कूल में  दी जाएगी।  शिक्षा के ढांचे की मजबूती के लिए स्कूल निरंतर सराहनीय प्रयास कर रहा है, जिसके लिए शिक्षित एवं प्रशिक्षित स्टाफ  की नियुक्ति बड़ी जांच -परख के बाद की जाती है। टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ को मिलाकर लगभग    30 कर्मियों की सेवाएं स्कूल को सुचारू रूप से चलाने के लिए ली जाती हैं। स्कूल के पुस्तकालय में बच्चों के विषयों से संबंधित व अन्य जानकारी के लिए पर्याप्त संख्या में पुस्तकें उपलब्ध हैं।  छात्रों को सप्ताह में एक दिन पढ़ाई के अतिरिक्त व्यक्तित्व निर्माण के लिए भिन्न- भिन्न एक्टिविटी जरूरी तौर  पर  करवाई जाती है ताकि बच्चे पढ़ाई का स्ट्रेस दूर कर  सकें। इसके अतिरिक्त स्कूल इस बात पर भी गर्व अनुभव करता है कि उसके संस्थान द्वारा तराशे गए हीरे आज इंजीनियरिंग, चिकित्सा, तीनों सेनाओं व प्रबंधन में अधिकारी पद पर पहुंच चुके हैं, जो स्कूल व इलाके का नाम रोशन कर रहे हैं । सेवा क्षेत्र के अतिरिक्त यहां के बच्चों ने गायकी व मॉडलिंग में भी अपना नाम स्थापित किया है। स्कूल को हमेशा यह विश्वाश रहेगा कि हमारे स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में नाम कमाएंगे और उनके उज्ज्वल भविष्य से इलाका प्रसन्नता अनुभव करता रहेगा।

– सोमदत्त शर्मा, सिहुंता


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App