ग्वालथाई में निवेश करेंगे तीन उद्योग

By: Feb 18th, 2018 12:03 am

आवेदन करने के तीन दिन में ही प्लाट आबंटन, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

बिलासपुर— बिलासपुर जिला में पंजाब की सीमा से सटे औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथाई में अब तीन नए नामी उद्योग घराने निवेश करेंगे। आवेदन करने के तीन दिन के अंदर ही उद्योग विभाग ने उन्हें प्लाट का आबंटन कर बाकायदा पत्र भी जारी कर दिए हैं। इन उद्योग घरानों में पंजाब राज्य के दो नामी घराने शटरशीट्स और मैटरेसेज (गद्दे) की प्रोडक्शन करेंगे, जबकि हिमाचल का उद्योग घराना बेकरी उत्पाद तैयार करेगा। इन उद्योगों की स्थापना से ग्वालथाई में स्थानीय लोगों के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के द्वार खुलेंगे। उद्योग विभाग बिलासपुर के महाप्रबंधक ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को ग्वालथाई सिंगल विंडो की मीटिंग में तीनों उद्योगपतियों को प्लाट आबंटन पत्र जारी कर दिए गए हैं। हिमाचल की मैसर्ज हिमगिरी फूड एंड बिवरेजिज कंपनी यहां 116.50 लाख का निवेश करेगी। कंपनी को 1000 वर्ग मीटर एरिया अलाट किया गया है, जहां यह कंपनी बेकरी उत्पाद तैयार होगी। इसके अलावा पंजाब राज्य के नंगल की मैसर्ज धीमान इंजीनियरिंग वर्क्स कंपनी 16.40 लाख का निवेश कर शटरशीट्स का उत्पादन करेगी और इस कंपनी को 500 वर्ग मीटर एरिया अलाट किया गया है, जबकि नंगल की ही मैसर्ज नव मैटरेसेज कंपनी 600 वर्ग मीटर एरिया में 40.49 लाख का निवेश कर गद्दे तैयार करेगी। श्री चौहान ने बताया कि बिलासपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले प्रणब शर्मा द्वारा हिमगिरी फूड एंड बिवरेजिज के नाम से प्रस्तावित बेकरी प्रोजेक्ट में उच्च गुणवत्ता की ब्रेड तथा बेकरी प्रोडक्ट्स तैयार होंगे। इसके लिए पड़ोसी राज्य पंजाब के नंगल और आसपास के शहरों में मार्केटिंग की काफी संभावनाएं मौजूद हैं। हिमाचल की औद्योगिक नीति के अनुसार चूंकि औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथाई बी-श्रेणी में आता है, इसलिए वहां पर औद्योगिक प्लाट आधे रेट यानी 750 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से उपलब्ध हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App