घातक हैं क्लीनर प्रोड्क्ट्स

By: Feb 10th, 2018 12:05 am

हम सभी घर की सफाई करने के लिए बाजार से बहुत से प्रोडक्ट्स लाते हैं। इनमें से कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं जिनका इस्तेमाल करने से हमें बहुत सी खतरनाक बीमारियां हो जाती है। इसलिए हमें ऐसे प्रोडक्ट्स को कभी घर में नही रखना चाहिए क्योंकि इन उत्पादों में बहुत से ऐसे रसायन विषाक्त छुपे होते हैं जिनके कारण हमारा घर प्रदूषित होता है। तो आइए जानते हैं इनसे होने वाली बीमारियों के बारे में।  बाथरूम में टाइल क्लीनर -हम सभी जानते है कि घर में सबसे ज्यादा साफ.-सफाई की जरूरत बाथरूम में होती है। बाथरूम को साफ  करने के लिए हम सभी बहुत से हाइड्रोक्लोरिक एसिड और केमिकल आदि का उपयोग करते है। पर आपको बता दें कि इन सब के उपयोग से आपको अस्थमा की दिक्कत हो सकती है और आपका लिवर भी डैमेज कर सकते हैं। इसलिए आप इसे साफ  करने के लिए सिरका, वाशिंग सोडा या बोरॉक्स का प्रयोग कर सकते हैं।  क्लीनर और सोप- क्लीनर में ऐसे बहुत से रसायन पाए जाते हैं जो कि प्रतिरक्षा प्रणाली, प्रजनन शक्ति को कमजोर करते हैं। उसकी जगह पर आप साधारण साबुन या एंटीबैक्टीरियल सोप से ही हाथ धो सकते है। एयर फ्रेशनर-  हम सभी घर को महकाने के लिए जिस रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं वे हमारे लिए अच्छे नहीं होते हैं। इसका उपयोग करने से हमें एलर्जी, त्वचा रोग, म्यूकस, ब्रेन में जलन, जोड़ों और सीने मे दर्द पैदा हो सकता है। ऐसे मे आप घर में फ्रेश हवा को अंदर लाने के लिए दरवाजों व खिड़कियां खोल कर रखें। अगर आप घर को महकाना चाहती हैं तो आप फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। डिशवॉशर – घर में बरतनों को साफ  करने के लिए जिस डिशवॉशर का हम उपयोग करते हैं अगर वह सूखा है तो उसका प्रयोग न करें क्योंकि इससे हमारी आंखों में तकलीफ  त्वचा में जलन और खुजली होनी शुरू हो जाती है। इसलिए हमेशा बाजार से अच्छी क्वालिटी के डिटर्जेंट डिशवॉशर लाकर ही प्रयोग करें। कारपेट को साफ  करने के लिए क्लीनर- कारपेट या गलीचे को साफ  करने के लिए जिस क्लीनर का हम उपयोग करते है उनमें ड्राय क्लीनिंग के लिए प्रयोग होने वाला केमिकल इस्तेमाल होता है जो कि इनसान के लिवर, किडनी और नर्व्स सिस्टम पर काफी बुरा असर डालता है। ऐसे में आप कारपेट या गलीचे को साफ  करने के लिए नमक, फ्रूट जूस या वाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्लीनर प्रोड्क्टस आपके लिए खतरनाक भी हो सकते  हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App