चरणामति की सुधरेगी दशा

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

 बैजनाथ —बैजनाथ के निचले इलाके की सैकड़ों कनाल भूमि की सिंचाई के लिए एकमात्र साधन चरणामति कूहल जिसके पुनर्निमाण पर सरकार ने करोड़ों खर्च डाले, मगर इतना करने के बावजूद दर्जनों पंचायतों के हजारों किसानों को पानी नसीब न हो सका।  गुरुवार को बैजनाथ के विधायक मुलखराज प्रेमी आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता व आईपीएच विभाग के फील्ड स्टाफ को लेकर चरणामति कूहल के मुख्य स्रोत के पास पहुंचे व यह जानने की कोशिश की कि क्या कारण रहे कि सरकार के करोड़ों खर्च करने के बावजूद पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। मुलखराज प्रेमी ने कहा कि शीघ्र ही धन की उचित व्यवस्था कर कूहल के मुख्य स्रोत को पक्का कर पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाया जाएगा। श्री प्रेमी ने कहा कि शीघ्र ही वह इस बारे सरकार से उचित धन की व्यवस्था करवाएंगे व चुनावी वेला में निचले इलाकों की जनता से जो वादे उन्होंने किए हैं, पूरा करेंगे।  इस अवसर पर उन्होंने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को भी आदेश दिए कि दोनों कूहलों का मुआयना कर देखें कि कहां-कहां क्या कमियां हैं। वह हर हालात में निचले इलाके के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए कटीबद्ध हैं। बैजनाथ, गणेश बाजार धानक, वही, सकड़ी, महालपट, ठारा, चौबीन, वंडियां व उसके आसपास क्षेत्र के हजारों किसान इन्हीं दो कूहलों पर अश्रित हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App