चांदनी की जुदाई पर मनाली को याद आए बीते लम्हे

By: Feb 26th, 2018 12:03 am

‘चांद का टुकड़ा’ और चांदनी फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली आ चुकी हैं श्रीदेवी

कुल्लू – बालीवुड की पहली सुपर स्टार व पद्मश्री श्रीदेवी के निधन से जहां पूरा देश आहत है, वहीं हिमाचल में भी उनके प्रशंसक उनकी असमय मौत से सदमे में हैं। रविवार को जैसे ही श्रीदेवी के निधन की खबर आई कुल्लू-मनाली के लोग शोक में डूब गए। बता दें कि 1989 में फिल्म चांदनी गीत से श्रीदेवी के चाहने वालों की लाइन देश भर में लंबी हो गई थी। वह चांदनी फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली भी आ चुकी हैं। यहां के स्थानीय को-आर्डिनेडर अनिल कायस्था की मानें तो फिल्म चांदनी की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी मनाली आ चुकी हैं। इस दौरान ऋषि कपूर भी उनके साथ थे। रायसन गांव सहित मनाली के भी कई जगहों पर शूटिंग की हुई थी। श्रीदेवी को मनाली जितना पंसद था, उनके पति बोनी कपूर को भी मनाली से खासा लगाव है। गत वर्ष बोनी कपूर अपनी फिल्म मॉम को लेकर भी मनाली आना चाहते थे। उन्होंने दूरभाष जब अनिल कायस्था से बात की तो लगभग सभी लोकेशन फाइनल कर ली गई थीं, लेकिन किसी कारण वह शूटिंग के लिए मनाली नहीं आ सके। अनिल कायस्था कहते हैं कि श्रीदेवी के निधन की खबर सुनने के बाद वह काफी दुखी हैं। श्रीदेवी की उम्र अभी जाने वाली नहीं थी। उनकी अदा का हर कोई फैन था। वह हर काम लग्न और मेहनत से करती थीं। चार साल की उम्र में उन्होंने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरूआत की थी। यहां के बागबान नकुल खुल्लर बताते हैं कि चांद का टुकड़ा फिल्म के दौरान श्रीदेवी मनाली आ चुकी हैं। उस दौरान उनके साथ फिल्म के हीरो सलमान खान भी साथ थे। कुछ दिन तक मनाली की वादियों में सोलंगनाला, गुलाबा व कोठी में फिल्म के सीन फिल्माए गए थे। नकुल कहते हैं कि श्रीदेवी के प्रोड्यूसर एवं निर्देशक सावन कुमार तक उनके परिवार के सदस्य की तरह हैं। बेहतर स्वभाव और अपने काम के प्रति लग्न रखने वाली अदाकारा उन्होंने आज तक नहीं देखी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी आहत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि…बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री और प्रतिभाओं की इंद्रधनुष श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से बहुत दुख हुआ है। यह मनोरंजन जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App