चाय नगरी में 20 को सजेगा ‘मिस हिमाचल’ का मंच

By: Feb 15th, 2018 12:05 am

पालमपुर— प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा पालमपुर में 20 फरवरी को ‘मिस हिमाचल सीजन-9’ के ऑडिशन  लिए  जाएंगे । चाय नगरी पालमपुर में होने वाले इस ऑडिशन  के इन्क्वायरी हेतु युवतियां बढ़-चढ़कर आगे आ रही हैं ।  केएलबी डीएवी कन्या महाविद्यालय पालमपुर में ‘मिस हिमाचल सीजन-9’ हेतु मंच 20 फरवरी को  सुबह दस बजे के बाद  सजेगा । पालमपुर व चंगर इलाके की युवतियां इस ऑडिशन में भाग लेने के लिए बेहद क्रेजी नजर आ रही हैं।  इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अविवाहित युवतियों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।  ऑडिशन के दौरान दो राउंड होंगे। पहले राउंड में कैटवॉक व दूसरा इंट्रोडक्शन  राउंड होगा, जिसमें    युवतियां अपने टेलेंट का हुनर दिखाएंगी। इस दौरान ब्यूटी विद् ब्रेन  के साथ  कैटवॉक व व्यक्तित्व विकास की परख भी होगी। इस बार ‘मिस हिमाचल सीजन-9’ की प्रतियोगिता के साथ-साथ ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा  पालमपुर में ‘मिसेज हिमाचल-2018’ की प्रतियोगिता का भी आगाज किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के ऑडिशन भी 20 फरवरी को दोपहर दो बजे के बाद  लिए जाएंगे। इस दौरान फैशन वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा। बता दें कि ‘मिसेज हिमाचल’ के मेगा इवेंट में 20 से 50 वर्ष की आयु वाली शादीशुदा महिलाएं भाग ले सकती हैं । इस दौरान रैंपवॉक के साथ पासिंग टेक्निक्स स्टेज मेकअप और सेल्फ  मेकअप के टिप्स भी दिए जाएंगे। इन दोनों प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 19 फरवरी को धर्मशाला से होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App