चार साल में खर्च सांसद निधि का दें ब्यौरा

By: Feb 17th, 2018 12:07 am

चंबा – केंद्र सरकार ने गत चार वर्षों में प्रदेश की जनता के साथ छलावा ही किया है। केंद्र प्रायोजित योजनाओं में भी हिमाचल के हितों की पूरी तरह अनदेखी की गई है। केंद्र सरकार जनहित के कार्यों को लेकर श्वेत पत्र जारी कर वस्तुस्थिति को जनता के समक्ष पेश करे, क्योंकि अब देश की जनता भाजपा की कारगुजारियों को जान चुकी है। भाजपा को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। यह बात हिसाब दे संसद जवाब दे सांसद अभियान के तहत मुख्यालय में आयोजित एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय महाजन व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कही। उन्होंने कहा कि कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद शांता कुमार भी संसद में इलाके की मांग उठाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि जुटाई गई जानकारी के मुताबिक गत चार वर्षों में संसद ने संसद में एक भी प्रश्न नहीं उठाया है। उन्होंने साथ ही संसद से गत चार वर्षों से खर्च संसद निधि का ब्यौरा भी मांगा है। उन्होंने कहा कि भटियात हलके में निर्माणाधीन फिन्ना सिंह परियोजना के लटकने की वजह भी केंद्र सरकार का असहयोगात्मक रवैया रहा है। उन्होंने कहा कि बतौर सांसद शांता कुमार को चंबा-चुवाड़ी सुरंग निर्माण व सिकरीधार सीमेंट कारखाने की स्थापना को लेकर मुद्दे उठाने चाहिए थे, लेकिन वह ऐसा भी नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोगों से चुनावों के दौरान किए वादों को पूरा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जुमलों के ढोल की सरकार बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस नए सिरे से एक्शन मोड़ में आ गई है और जल्द भाजपा की कारगुजारियों से लोगों को अवगत करवाने के लिए बडे़ पैमाने पर अभियान छेड़ने जा रही है। इस मौके पर पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व विधायक सुरिंद्र भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव नीरज नैयर, जिला परिषद सदस्य अमित भरमौरी, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल ठाकुर व महासचिव अमर चंद शर्मा, लक्ष्मीधर शर्मा व जगदीश हांडा समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App