चिंता ने शिरगुल देव को दी 50 लाख की जमीन

By: Feb 15th, 2018 12:18 am

राजगढ़ के शाया की महिला ने पेश की मिसाल, कभी दो वक्त की रोटी की थीं मोहताज

राजगढ़ — आज के युग मे जब भाई-भाई जमीन के लिए लड़ते दिखते हैं, ऐसे समय में अपनी सारी जमीन यदि कोई दान कर दे, तो उसे क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला यहां शाया में देखने को मिला है। राजगढ़ के शाया गांव की एक महिला ने लगभग 50 लाख की सारी जमीन शिरगुल देवता के नाम कर दी है। दानवीर चिंता देवी से जब इस बड़ी भेंट बारे पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि आज मैं पेंशन लेती हूं और अपना गुजारा बड़े आराम से हो जाता है, मगर कभी वे भी दिन थे, जब मैं दो वक्त की रोटी की भी मोहताज हुआ करती थी। उन्हीं दिनों की बात है। एक दिन मैं इसी सोच में अपने मकान के बाहर बैठी थी कि आज का खाना कैसे बनेगा कि तभी मेरी नजर सामने विराजमान शिरगुल मंदिर पर पड़ी और मेरे मुंह से निकल पड़ा, ‘देवा शिरगला एबे तू ही जाणे’ यानी शिरगुल महाराज मेरी हालत का तुम्हें ही अंदाजा है। कुछ देर बाद मैं यूं ही अपने खेत की ओर चल पड़ी। तभी एक देवदार के पेड़ के नीचे देवदार की शक्ल के छोटे-छोटे पौधे जैसे दिखाई दिए। मैंने सुना तो था, मगर कभी देख नहीं था कि गुच्छी इस प्रकार की होती है। मैं सारी गुच्छियां उठाकर घर ले आई और पति ने घर आने पर बताया कि ये क्या है। उन्होंने बताया कि ये गुच्छियां हैं। मैंने उन्हें कहा कि जाओ, इसे बेचकर उसका आटा ले आओ। वे गए और बेच कर दो किलो आटा ले आए और हमारी दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो गया। दूसरे दिन से फिर मैं साथ लगते जंगलों में गुच्छियां ढूंढने लगी और खाने का इंतजाम होने लगा, मगर गुच्छी का सीजन खत्म हो गया और फिर वही फाके के दिन आ गए। मैंने फिर शिरगुल महाराज को पुकारा। उसी रात मुझे सपना आया कि एक बुजुर्ग पल्ले में आटा लेकर आया और मुझे दे दिया। दूसरे दिन से हमारे दिन बदलने लगे और किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं हुई। और काफी मुसीबत में पड़ सकती थी, परंतु शिरगुल महाराज ने मेरे गुजारे का प्रबंध पहले ही कर दिया था। उनकी ही कृपा रही कि मुझे पति के देहावसान के बाद सरकारी नौकरी मिल गई थी। अब मेरी जरूरतें आराम से पूरी हो रही हैं, इसलिए शिरगुल महाराज के प्रताप से मिली जमीन को उनको ही अर्पण कर दी है। इस बड़े दान पुण्य की यहां क्षेत्र में चर्चा है तथा यहां इस दरिया दिली की चारों तरफ  तारीफ हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App