चिड़गांव में मकान स्वाह

By: Feb 11th, 2018 12:16 am

जाखी में आग का कहर, दस लाख की संपत्ति का नुकसान

रोहडू – रोहडू उपमंडल की चिड़गांव तहसील के जाखी गांव में एक मकान जलकर राख हो गया। अग्निकांड की इस घटना में मकान के चार कमरे व साथ में बना रसोईघर जलकर राख हो गया। इस घटना से करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्रशासन के मुताबिक आग शनिवार सुबह चार बजे के करीब लगी।   आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक यह मकान रोहडू निवासी संजय सूद का था, जिसका चिड़गांव तहसील के जाखी गांव में बगीचा था। बगीचे में वह स्वयं नहीं रह रहा था,जबकि नेपाली मूल के व्यक्ति विनोद कुमार के हवाले था। मकान में आग लगने का पता चौकीदार को उस वक्त लगा जब अचानक से उसकी नींद खुली व उसने मकान को आग की भयानक लपटों में देखा। ऐसे में लाचार चौकीदार कुछ नहीं कर पाया। बताया जा रहा कि इस आगजनी में चौकीदार के 10 हजार रुपए की नकदी, आभूषण व बागबानी उपकरणों सहित सारा सामान खाक हो गया है। वहीं  घटना में मकान में रखे दो घरेलू गैस सिलेंडर भी फटे हैं, जिससे आग और अधिक भयानक रूप से भड़की। उप अग्निशमन अधिकारी रोहडू सेवग राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जाखी गांव मे एक मकान में आग लगने से करीब 10 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नही चल पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App