चीनी-गुड़-दालें महंगी, चना लुढ़का

By: Feb 19th, 2018 12:04 am

मांग के उतार-चढ़ाव से खाद्य तेलों में दिखा मिलाजुला असर

नई दिल्ली— विदेशी बाजारों में रही गिरावट के बीच घरेलू बाजार में मांग के उतार-चढ़ाव से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में मिलाजुला रूख रहा। सप्ताह के दौरान दालों, गुड़,चीनी और गेहूं के भाव बढ़ गए, जबकि चना लुढ़क गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मई वायदा नौ रिंगिट गिरकर सप्ताहांत पर 2506 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। मई का अमरीकी सोया तेल वायदा भी 0.32 सेंट की गिरावट में शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर 31.68 सेंट प्रति पाउंड बोला गया। स्थानीय बाजार में तिल तेल की कीमतों में 700 रुपए, मूंगफली तेल और चावल छिलका तेल में 100-100 रुपए और सरसों तेल में 30 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही। मीठे के बाजार में सामान्य आपूर्ति के बीच मांग निकलने से बीते सप्ताह चीनी के सभी ग्रेडों की कीमतों में 270 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही। सप्ताहांत पर चीनी  एस 3535-3585,  चीनी  एम  3720-3820,  मिल  डिलीवरी  3350-3820 रुपए प्रति क्विंटल रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App