चीनी सेना ने सीमा पर बढ़ाई ताकत

By: Feb 24th, 2018 12:04 am

पेइचिंग – डोकलाम गतिरोध के मद्देनजर चीन ने भारतीय सीमा के पास तैनात अपनी सैन्य टुकड़ी की ताकत और बढ़ा दी है। चीन ने भारतीय सीमा पर तैनात पीपल्स लिबरेशन आर्मी की टुकड़ी को शक्तिशाली अमरीकी स्टाइल में आधुनिक साजो-सामान से लैस कर दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सीमा के पास तैनात चीनी सैनिकों को भविष्य के इन्फर्मेटाइज्ड वॉरफेयर के लिए तैयार किया जा रहा है। इसे इंटीग्रेटेड इंडिविजुअल सोल्जर कांबैट सिस्टम कहा जाता है। गौरतलब है कि चीनी मिलिटरी में इन्फर्मेटाइज्ड वॉरफेअर शब्द का इस्तेमाल हाल के वर्षों में बढ़ा है। इसका मतलब जंग के हालात में आईटी, डिजिटल और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एप्लिकेशंस के इस्तेमाल से है। चाइना सेंट्रल टेलिविजन की रिपोर्ट में बताया गया है कि पश्चिमी कमान की पीएलए स्पेशल आपरेशंस फोर्सेज की एक शाखा को कांबैट सिस्टम से लैस किया गया है। गौरतलब है कि चीन की वेस्टर्न थिअटर कमांड पर ही भारत से लगती 3488 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। चीनी विशेषज्ञों के मुताबिक यह सिस्टम अमरीकी सैनिकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली तकनीक के बिलकुल समान है। चीन के सैन्य विशेषज्ञ सोंग जांगपिंग ने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को बताया कि इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्तिगत फायर पावर कहा जाता है।

डिजिटल सोल्जर

कांबैट सिस्टम में न केवल हथियार शामिल होता है, बल्कि यह पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड सोल्जर कांबैट सिस्टम होता है। इसमें डिटेक्शन और संचार प्रणाली भी शामिल होती है। माना जा रहा है कि इस सिस्टम से लैस होने के बाद भारतीय सीमा पर तैनात चीनी सैनिक और भी ताकतवर हो गए हैं। इस सिस्टम में एक असॉल्ट राइफल और 20 मिमी ग्रेनेड लांचर शामिल होता है, जो किसी भी एंटीपर्सनल टारगेट्स को तबाह करने में सक्षम होता है। जानकारों का कहना है कि इस सिस्टम का वजन करीब सात किग्रा होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App