चुनावी खर्चा न बताने पर 64 आयोग्य घोषित

By: Feb 19th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ — हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने नगरनिगम यमुनानगर के 64 उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का विवरण जमा न करवाने के कारण तीन साल के लिए पालिका चुनाव हेतु अयोग्य घोशित किया है। उम्मीदवारों में वार्ड नंबर एक के इशर सिंह, कपिल, जय प्रकाश, रमेश,और सुशील, वार्ड  नंबर दो के खुशी रामए नरेंद्र,पवन, फूल चंद, मांगा राम और राजेंद्र सिंह तथा वार्ड नंबर तीन की गुरदीप कौर, नीलम, मनजीत कौर और विजय रानी बजाज शामिल हैं। इसी प्रकार, चार के घसीटू राम, वार्ड नंबर पांच के फूल शाह, छह की आशा, गरमीत, जैता रानी, पुश्पा, प्रेम लता और रानी तथा वार्ड नंबर सात की नविता शर्मा, मधु, राजविंद्र कौर, आठ की गीता गुलाटी, नौ के राजकुमार, वार्ड नंबर दस के पवन कुमार यादव और राजेंद्र कुमार शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 11 के नंदलाल, बाबू लाल, महेंद्र कुमार, रमेश कुमार, राजपाल, 12 की ज्ञानवती, बलजीत कौर, शशिबालाए शांति देवी और सरला देवी, 13 के गोविंद, 14 के अशोक, चेतना, राजेंद्र कौर, सुशमा, 15 के जय सिंह, राजरानी, 16 के कश्मीरी लाल, सतीश, वार्ड नंबर 17 कांता रानी, बिमला रानी, ममता रानी, रजनी रानी, बीना रानी, 18 के पैतू राम, सतपाल, समिता देवी, वार्ड नंबर की पुश्प लता, मान सिंह, सीमा, 20 की मधुबाला, मनजीत, सुशमा और सोनिया शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App