चोरी की वारदातों से सहमे लोग

By: Feb 17th, 2018 12:05 am

दौलतपुर चौक – दौलतपुर चौक नगर पंचायत में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर बार-बार हुई चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। 15 नवंबर-2015 और 10 मार्च 2017 को हुई चोरियों के मामले में कारगर करवाई हुई होती तो शायद नपं दौलतपुर चौक के बाजार के बीचोंबीच स्थित गोगना ज्वेलर्ज की दुकान पर चौथी बार पहले की तर्ज पर दीवार की सेंधमारी कर चोरी की घटना न होती। 15 नवंबर 2015 को इसी ज्वेलरी की दुकान पर अज्ञात चोरों के चार साफ चेहरे सीसीटीवी में दर्ज हुए थे। इस बार एक नकाबपोश चेहरा सीसीटीवी में सामने आया है। परंतु बढ़ती चोरियों से व्यापारी वर्ग परेशान है, तो पुलिस कागजी करवाई करने में मशगूल। दस मार्च 2017 को भी गुरुवार की रात थी और 16 फरवरी 2018 को ही चोरी भी गुरुवार रात को हुई। दीवार में सेंधमारी कर एक ही दुकान में बार-बार चोरी हैरानी और दहशत पैदा कर रहा है। गौर रहे कि 10 मार्च 2017 को इस ज्वेलरी की दुकान के अतिरिक्त एक रेडीमेड की दुकान में भी चोरी हुई। विदित रहे 2015 में ज्वेलरी की दुकान में भी चोर पीछे से दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुसे थे और लाखों के आभूषण चोरी किए थे और मार्च 2017 चोरों ने उसी दीवार को फंदा और अढ़ाई लाख के आभूषण चोरी कर फरार हो गए थे। इस बार लगभग एक लाख के गहने चोरी हुए है। स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों का कहना है कि शायद चोरों ने चोरी का दुःसाहस भी इसलिए किया क्योंकि सीसीटीवी में 2015 में चोरों के चेहरे दर्ज होने के बावजूद पुलिस अढ़ाई वर्ष में उन्हें पकड़ न पाई। यद्यपि एसएचओ गगरेट अर्जुन देव ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया । उधर, स्थानीय लोगों देवेन शर्मा, अशोक, राजीव शर्मा, रमेश जसवाल, राजेंद्र, संजू जसवाल, विकास चंद इत्यादि ने पुलिस प्रशासन से बढ़ती चोरियों पर लगाम लगाने की मांग की है, ताकि लोग विशेषकर व्यापारी वर्ग चैन की सांस ले सके। उधर, डीएसपी अंब अजय राणा ने बताया कि पुलिस ने चोरी के मामले को लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App