चौतरफा लिवाली से मार्केट मजबूत

By: Feb 24th, 2018 12:05 am

मुंबई— कच्चे तेल में गिरावट तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को चौतरफा लिवाली रही और यह एक सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।  घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूत रहे। बीएसई का सेंसेक्स 0.95 प्रतिशत यानी 322.65 अंक चढ़कर 34142.15 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.04 प्रतिशत यानी 108.35 अंक की बढ़त में 10491.0 अंक पर रहा। दोनों सूचकांकों का यह 15 फरवरी के बाद का अधिकतम बंद भाव है। टाटा मोटर्स ने 1500 करोड़ के हाइब्रिड सिक्यूरिटी बांड जारी करने की घोषणा की है। इससे उसके शेयर सेंसेक्स में सबसे ज्यादा सवा छह प्रतिशत उछल गए। दवा कंपनी सनफार्मा के गुजरात के हलोल संयंत्र में अमरीकी खाद्य एवं औषधि प्रशासक के ऑडिट में सिर्फ तीन खामियां पाए जाने की खबर से इसके शेयर भी पांच फीसदी से ज्यादा चढ़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App