चौहाटा में नॉन स्टॉप ट्रैफिक नामंजूर

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

 मंडी —चौहाटा बाजार सहित मोती बाजार तथा समखेतर बाजार वाली सड़क को नॉन स्टॉप तथा नो पार्किंग क्षेत्र घोषित करने पर मंडी अधिकार मंच ने कड़ा एतराज जताया है।  मंच ने इस बाबत प्रशासन को ज्ञापन देकर इस फैसले को लागू नहीं करने की मांग की है। मोर्चा के संयोजक हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि यह पूरी सड़क पहले से ही तंग है और अब तो फुटपाथ निर्माण भी किया जा चुका है, जिससे और ज्यादा दिक्कत हो गई है। ऐसी स्थिति में नॉन स्टॉप जोन बनाने से तो लोगों की दिक्कतों में इजाफा ही इजाफा हो जाएगा। जगह तंग होने के कारण  चौहाटा से लेकर गर्ल्ज स्कूल तक दिन में इस मार्ग पर हर वक्त जाम लगा रहना सामान्य बात हो गई है। उन्होंने कहा कि फुटपाथ इतने संकरे हैं कि उन पर एक वक्त में एक इनसान ही चल सकता है और विपरीत दिशा से कोई दूसरा व्यक्ति आता है तो एक को नीचे सड़क पर उतरना पड़ता है। इस स्थिति में यदि इस क्षेत्र को नॉन स्टॉप क्षेत्र घोषित कर दिया जाता है तो यह इस क्षेत्र के स्थानीय निवासियों तथा व्यापारियों के साथ अन्याय तथा उनके अधिकारों का  हनन है। उन्होंने कहा कि मंच की मांग है कि इस स्थिति को देखते इस मार्ग को नॉन स्टॉप जोन नहीं बनाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App