छतराड़ी में खुलें बैंक और कालेज

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

 चंबा — छतराड़ी में बैंक और एक कालेज हर सूरत में खुलना चाहिए। यहां के लोगों को जहां बैंक संबंधित कामकाज के लिए कहीं अन्य जगह पर जाना पड़ता है तो वहीं बच्चों को बारहवीं के बाद कालेज की पढ़ाई के लिए चंबा या फिर भरमौर जाना पड़ता है। सोमवार को जनमत निर्माण अभियान के तहत चाय पे चर्चा का मुद्दा यही रहा। चर्चा का हिस्सा बने अशोक कुमार, मनजीत, मुंशी राम, अजीत कुमार, महंदो, सुनील व जियालाल ने कहा कि छतराड़ी पंचायत आसपास की कई पंचायतों की जनता का केंद्र बिंदु है। इस वजह से यहां पर से रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है। अगर छतराड़ी में एक बैंक खुल जाता है तो इसका फायदा आसपास की पंद्रह से भी अधिक पंचायतों के लोग उठा पाएंगे। वैसे भी यहां की जनता को बैंक संबंधी कामकाज के लिए दूर जाना पड़ता है। जिसकी वजह से दो से तीन सौ रुपए आवाजाही में खर्च हो जाता है। ऊपर से बैंक में ज्यादा भीड़ होने के कारण परेशानी भी झेलनी पड़ती है। अगर छतराड़ी में बैंक खुल जाता है तो लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी। वहीं छतराड़ी में कालेज खुलना भी अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि छतराड़ी, कूंर, औराफाटी, कूंर, सामरा, उरेई, पियहूरा, ग्यूंरा, जौवा, लेच, गैहरा, जैंतरा व  सल्ली समेत आसपास के बीसियों गांव के वर्षों से ही छतराड़ी में खुले स्कूल में पढ़ाई करने पहुंच रहे हैं, वर्तमान छतराड़ी समेत आसपास के बच्चों को कालेज की पढ़ाई के लिए चंबा या फिर भरमौर जाना पड़ रहा है। उधर, जनमत निर्माण अभियान से जुड़े कपिल शर्मा ने कहा कि छतराड़ी में कालेज और बैंक की मांग चाय पे चर्चा के दौरान वहां के लोगों ने रखी है। लोगों की इस मांग को सरकार के नुमाइंदों के समक्ष प्रमुखता से रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App