छातर स्कूल के बच्चे पढ़ाई में कमजोर, स्वच्छता में आगे

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

सुंदरनगर —सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत छातर की राजकीय माध्यमिक पाठशाला और राजकीय प्राथमिक पाठशाला का ग्राम पंचायत प्रधान और उजाला महिला मंडल के पदाधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रतिनिधियों और महिला मंडल के पदाधिकारी ने दोनों स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों से रू-ब-रू हुए। इस दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के बारे में चर्चा की और बच्चों की कॉपी भी चैक की। ग्राम पंचायत प्रधान मीना कुमारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बच्चे पढ़ाई में कमजोर नजर आए हैं। उन्होंने अध्यापकों को मौके पर बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान स्कूल परिसर में कमरे, शौचालय, पेयजल टंकियों की नियमित तौर पर साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए, जो कि वर्तमान में सही पाए गए हैं। ग्राम पंचायत प्रधान मीना देवी ने बताया कि इस पंचायत के अधीन आने वाले प्राइमरी और मिडल स्कूल में कोई भी विकास कार्य करवाने के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App