जनता के पैसों की लूट बर्दाश्त नहीं

By: Feb 24th, 2018 12:05 am

पीएनबी घोटाले पर प्रधानमंत्री का पहला बयान, करेंगे कड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली – पंजाब नेशनल बैंक में 11400 करोड़ रुपए के घोटाले के एक सप्ताह बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वालों को लेकर सरकार का रुख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक विषयों से संबंधित अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, करेगी और करती रहेगी। जनता के पैसे का अनियमित अर्जन, इस सिस्टम को स्वीकार नहीं होगा। वह शुक्रवार को ईटी ग्लोबल बिजनेस सम्मिट में बोल रहे थे। पीएम ने पीएनबी घोटाले का नाम तो नहीं लिया, लेकिन साफ है कि उन्होंने इसी संदर्भ में यह बात की है।

आतंकवाद-उग्रवाद नहीं होंगे सहन

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ बैठक के बाद कहा कि भारत की संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देने वाले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इसके जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने समकक्ष को इशारों-इशारों में खालिस्तान पर मन की बात कह दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि धर्म का राजनीतिक उद्देश्य के लिए दुरुपयोग करने वालों तथा बंटवारे की खाई खोदने वालों को भारत और कनाडा में किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। आतंकवाद और उग्रवाद भारत और कनाडा जैसे लोकतांत्रिक बहुलतावादी समाजों के लिए खतरा रहा है। इन ताकतों का मुकाबला करने के लिए हमारा साथ आना जरूरी है।  उधर, कनाडा के पीएम ट्रूरूडो ने भारत में बेहतरीन स्वागत के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बहुत से मूल्य दोनों देशों (कनाडा और भारत) की दोस्ती को बढ़ावा देते हैं। इससे पहले श्री मोदी और ट्रूडो की मौजूदगी में दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, युवा और खेल, उद्योग तथा वाणिज्य, उच्च शिक्षा और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App