जरूरतमंदों को दस रुपए में भरपेट खाना

By: Feb 18th, 2018 12:02 am

यमुनानगर— हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास हरियाणा, चंडीगढ़ से वीडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से अंत्योदय आहार योजना के अंतर्गत सभी गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को दस रुपए में स्वस्थ, पौष्टिक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने के लिए यमुनानगर, फरीदाबाद, गुरुग्राम और हिसार में चार सब्सिडाइज्ड फूड कैंटीन का शुभारंभ किया। अंत्योदय आहार योजना के अंतर्गत कैंटीन यमुनानगर में आईटीआई के निकट श्रमिक शेड में अस्थायी रूप से खोला गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कैंटीनों में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों और अन्य सभी गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक प्रतिदिन भोजन दिया जाएगा। भोजन के 730 ग्राम के प्रत्येक पैकेट में चार चपाती, चावल, दाल, पक्की  हुई मौसमी सब्जियां, दही या रायता, हरी चटनी और गुड़ सहित 1150 कैलोरी होगी। प्रत्येक भोजन पैकेट की लागत 20 रुपये होगी, जिसमें से दस रुपए की राशि श्रम विभाग द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने कहा कि अंत्योदय आहार योजना के अंतर्गत गुरुग्राम और फरीदाबाद को छोड़कर, जहां पर ऐसी दो कैंटीनें खोली जाएंगीए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक-एक यानि 23 सब्सिडाइज्ड कैंटीनें खोली जाएंगी। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन चार कैंटीनों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विजए श्रम और रोजगार राज्य मंत्री नयब सिंह सैनीए श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रधान सचिव डॉ महावीर सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए श्री सैनी ने निर्माण श्रमिकों और अन्य लोगों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच नियमित रूप से करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इन कैंटीन का निर्माण कार्य अप्रै, 2018 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। इन फूड केंन्टीनों को महिला प्रशिक्षण केंद्र भवनए डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद, भीम नगर सेक्टर-5, गुरुग्राम में नगरनिगम के शैल्टर होमए विश्वकर्मा धर्मशाला, ऑटो मार्केट, हिसार और यमुनानगर में आईटीआई के निकट श्रमिक शेड में अस्थायी रूप से खोला गया है। सोनीपत में ऐसी एक कैंटीन पहले ही कार्यरत है। इन कैंटीनों को भुतेश्वर मंदिर चौक, गुरुग्राम, नगर सुधार मंडल कार्यालय भवन, हिसारए हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड परिसर, डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद और श्रमिक शेड, श्रमिक कालोनी, यमुनानगर में निर्मित किए जा रहे भवनों में स्थानांतरित किया जाएगा।इस अवसर पर रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जिला उपायुक्त रोहतास सिंह खरब, एसडीएम रादौर डा. पूजा भारती, एसडीएम बिलासपुर नवीन आहुजा, डीआईओ एनआईसी अरबिंद जोत सिंह, श्रम विभाग के डिप्टी लेबर कमिश्रर धर्म पाल सरोही व अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App