झाडि़यों में फेंका बच्चे का शव

By: Feb 25th, 2018 12:16 am

 नाहन में मानवता फिर शर्मसार, प्रवासी ने दफनाने की नहीं समझी जरूरत

नाहन— अभी दो माह की बच्ची बाल आश्रम भी नहीं पहुंचाई थी कि जिला मुख्यालय नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल परिसर में मृत बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार को डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन के साथ झाडि़यों में एक मृत बच्चे का शव मिलने से अफरा-तफरी फैल गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार प्रातः करीब नौ बजे संत निरंकारी मिशन द्वारा अस्पताल परिसर व आसपास सफाई अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान सफाई कर रहे निरंकारी मिशन के अनुयायियों को झाडि़यों में एक मृत बच्चे का शव मिला।  शव मिलने के बाद इसकी सूचना जैसे ही मेडिकल कालेज प्रशासन को दी गई तो मेडिकल कालेज प्रशासन ने अस्पताल में हुई डिलीवरी का रिकार्ड खंगाला। छानबीन पर पता चला कि अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक प्रवासी महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया था, जिसका शव महिला के पति ने झाडि़यों में फेंक दिया। कालेज प्रशासन द्वारा जब छानबीन शुरू की गई तो प्रसूता वार्ड में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने बच्चे में लगे टैग से ही शिनाख्त कर ली कि यह बच्चा कुछ समय पूर्व ही मृत पैदा हुआ था। महिला के पति रामधुन ने पूछताछ के दौरान ही इस बात को स्वीकार किया। रामधुन ने बताया कि उसकी पत्नी की हालत पहले ही सही नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब रामधुन से पूछताछ की तो उसने बताया कि प्रसूता पत्नी में खून की कमी है, जिसके चलते उसकी हालत ठीक नहीं है। रामधुन ने बताया कि यदि वह बच्चे को दफनाने जाता तो उसकी पत्नी की देखभाल करने वाला कोई नहीं था। रामधुन द्वारा बच्चे के शव को फेंकने की बात स्वीकारने के बाद मामला शांत हो गया।  उधर, इस संबंध में मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. केके पराशर ने बताया कि गत रात्रि प्रवासी महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसका रात प्रसव हुआ। उन्होंने कहा कि बच्चा मृत पैदा हुआ था जिसे बच्चे के पिता को सौंप दिया था। उधर, थाना प्रभारी नाहन विजय कुमार ने बताया कि प्रवासी श्रमिक द्वारा बच्चा झाडि़यों में फेंका गया था। उन्होंने कहा कि श्रमिक द्वारा अब बच्चे को दफना दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App