टुटू में चोरों ने लूटा घर, कैश और गहने साफ

By: Feb 19th, 2018 12:10 am

शिमला — राजधानी के टूटू में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर घर से लाखों के गहने पर हाथ साफ कर गए। इसके अलावा चोरों ने घर में रखी करीब चालीस हजार की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। शिमला के उपनगर टूटू में चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस बारे टूटू के अमरलाल बिल्डिंग में रहने वाली महिला ने बालूगंज थाने में शिकायत दी है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि अज्ञात लोगों ने उसके घर में सेंध लगाई। बताया जा रहा कि जिस वक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया है कि उसने 16 फरवरी को  सोने के गहने बैड में ट्रंक में रखे थे। इस ट्रंक में करीब 40 हजार का कैश भी रखा गया था, लेकिन दूसरे दिन ये घर से चोरी कर दिए गए। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था, इसका फायदा उठाकर चोरों ने घर में घुसकर उनके बैडरूम को खंगाला। इसमें रखे कपड़े भी इस उधर बिखरे पाए गए। इस दौरान ट्रंक में रखे सोने के गहनों को चोरी कर लिया। इसके साथ ही चोरों ने इसमें रखी करीब 40 हजार की नकदी पर भी हाथ साफ कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।

मोबाइल चोरी के आरोपी की पेशी आज

राजधानी के छोटा शिमला से मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी को पुलिस सोमवार को अदालत में पेश करेगी। आरोपी पहले न्यायिक हिरासत में चल रहा था, लेकिन बीते दिनों उसको फिर से पुलिस रिमांड पर लिया गया था। वहीं पुलिस आरोपी से कोई नई रिकवरी नहीं कर पाई है। पुलिस अभी तक मात्र चार फोन ही रिकवर कर पाई है। हालांकि अभी भी एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन की रिकवरी करना बाकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने घर झारखंड जाते हुए बस में बाकी मोबाइल फोन बेच दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App