टुल्लू पंप लगाया तो कनेक्शन कट

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

घुमारवीं —आईपीएच उपमंडल झंडूता के एसडीओ की अध्यक्षता में जल अनुभाग गेहड़वीं के कार्यालय में पेयजल की स्वच्छता बनाए रखने के बारे में जागरूकता मींटिग का आयोजन किया गया। बैठक में सहायक अभियंता ने पंचायत प्रतिनिधियों को पेयजल की स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पानी बचाया जा सकता है, परंतु पानी बनाया नहीं जा सकता। पानी को स्वच्छ रखना ही जिंदगी का बचाव है। आईपीएच विभाग लोगों को स्वच्छ पानी पिलाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जल आपूर्ति के समय पाइप लाइन से टुल्लू पंप लगाते हैं, जिसके कारण दूसरे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जो लोग टुल्लू पंप लगाकर पानी का दुरुपयोग करेंगे, उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस अभियान के लिए पंचायत प्रतिनिधि भी विभाग का सहयोग करें।   उन्होंने कहा कि लोग घरों में किचन के वेस्ट पानी को सिंचाई के लिए इस्तेमाल करें और बरसात के पानी को वर्षा जल संग्रहण टैंकों में एकत्रित करके पीने के अलावा अन्य कार्यों के लिए प्रयोग करें। बैठक में प्यार सिंह, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, विक्रमा देवी, सुरेश कुमारी, कुलदीप कुमार, सुनील कुमार नड्डा, प्रताप ठाकुर, आशा देवी, निर्मला देवी, मनहोन सिंह, अच्छरू राम, रोशनी देवी, इंद्रा देवी, माया, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, व्यास देव, महेंद्र सिंह, जगदीश, मदन लाल, अजय कुमार व व्यासा देवी आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App