टूरिज्म में हिमाचल बेस्ट डेस्टीनेशन

By: Feb 23rd, 2018 12:16 am

चेन्नई में आयोजित नेशनल ट्रैवल एंड टे्रड फेयर में मिला अवार्ड

कुल्लू – टूरिज्म में बेस्ट डेस्टीनेशन में हिमाचल को अवार्ड मिला है। इस आवार्ड से हिमाचल के टूरिज्म को बढ़ावा मिला है, जो कि गौरव की बात है। लगातार हिमाचल प्रदेश के पर्यटन अधिकारी नेशनल ट्रैवल एंड ट्रेड फेयर सहित अन्य टूरिज्म से संबंधित नेशनल कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शनी लगाकर पर्यटकों को हिमाचल की ओर आकर्षित कर रहे हैं। हाल ही में चेन्नई में आयोजित नेशनल ट्रैवल एंड ट्रेड फेयर में बेहतरीन प्रदर्शनी लगाई। वेस्ट डेस्टीनेशन में हिमाचल अन्य राज्यों से आगे बढ़ा और अवार्ड हासिल किया। बता दें कि हाल ही चेन्नई में नेशनल ट्रैवल एंड टे्रड फेयर था। इसमें टूरिज्म पर प्रदर्शनियां लगाई गई थीं, वहीं इस दौरान पर्यटकों ने विभिन्न राज्यों की प्रदर्शनियों में आकर वहां के पर्यटन स्थलों की जानकारी पर्यटन अधिकारियों से ली। इस फेयर में 26 के करीब राज्यों ने भाग लिया,  जिसमें टूरिज्म अधिकारी के अलावा ट्रैवल एजेंसियों ने भी भाग लिया। हिमाचल की ओर से मनाली में तैनात टूरिस्ट इन्फार्मेशन अधिकारी और रामपुर से डीजीएम ने भाग लिया। पर्यटकों ने खजियार, कल्पा, शिकारी देवी, रिवालसर, रोहतांग, सोलंग के साथ-साथ अन्य कई पर्यटन स्थलों में घूमने आने की जानकारी ली है। हिमाचल की प्रदर्शनी में लगाई खजियार की फोटो देखकर जहां पर्यटक गदगद हो गए हैं, वहीं गर्मियों में रोहतांग आने के लिए पर्यटक बेताव हैं। मनाली में तैनात टूरिस्ट इन्फार्मेशन अफसर रितेश पटियाल का कहना है कि चेन्नई में आयोजित ट्रैवल एंड ट्रेड फेयर में हिमाचल को वेस्ट डेस्टीनेशन आवार्ड से नवाजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App