डाक्टरों के 200 पदों को मंजूरी

By: Feb 18th, 2018 12:06 am

हिमाचल मंत्रिमंडल का फैसला, वॉक-इन इंटरव्यू से अनुबंध आधार पर होगी भर्ती

शिमला— प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में वॉक-इन-इंटरव्यू से अनुबंध आधार पर चिकित्सा अधिकारियों के 200 रिक्त पद भरे जाएंगे। यह फैसला शनिवार को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। राज्य, विशेषकर ग्रामीण तथा दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को उनके घरद्वार स्वास्थ्य सेवा सुविधाएं प्रदान करने तथा चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए यह अहम निर्णय लिया गया। वहीं, जयराम कैबिनेट की बैठक में राज्य तथा राज्य के बाहर से एमडी/एमएस डिग्री अथवा डिप्लोमा, सुपर स्पेशियलिटी डीएम/एमसीएच, डीएनबी, स्नात्कोत्तर कोर्स करने वाले एमबीबीएस डाक्टरों के लिए निविदा बांड मनी को लेकर स्नात्कोत्तर नीति में संशोधन करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय से कोर्स करने के लिए बैंक गारंटी प्राप्त करने में कठिनाई का सामना कर रहे स्नात्कोत्तर कोर्स करने वाले एमबीबीएस डाक्टरों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंत्रिमंडल ने दालों के प्रापण के तरीके, प्रावधानों तथा मौजूदा नीति में संशोधन कर दालों की खरीद तथा वितरण के लिए राज्य अनुदान योजना के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) से दाल चना, उड़द साबुत, मूंग साबुत तथा मल्का चार दालों की खरीद का निर्णय लिया। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम तथा एनसीसीएफ इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन निष्पादित करेंगे। इस निर्णय से दालों की खरीद से हर महीने 2.63 करोड़ रुपए की बचत होगी। बैठक में केएफडब्ल्यू विकास बैंक जर्मनी की सहायता से चंबा तथा कांगड़ा जिलों में कार्यान्वित की जा रही फारेस्ट इकोसिस्टम क्लाइमेट प्रूफिंग परियोजना को और अधिक आवश्यक स्टाफ प्रदान कर सुदृढ़ करने के लिए मंजूरी प्रदान की गई। परियोजना में वन संसाधनों के सतत् प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जैव विविधता तथा सतत् आय में वृद्धि कर जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए इन जिलों की 600 पंचायतों को शामिल किया गया है। मंत्रिमंडल ने टांडा मेडिकल कालेज में उपलब्ध अत्याधुनिक कैंसर उपचार उपकरणों को क्रियाशील बनाने के लिए आउटसोर्स आधार पर दो मेडिकल फिजिसिस्ट तथा चार रेडियोथैरेपिस्ट तकनीशियनों को तैनात करने के लिए मंजूरी प्रदान की। बैठक में मंडी जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगश्याड़ को विभिन्न श्रेणियों के 29 पदों के सृजन सहित 50 बिस्तरों के नागरिक अस्पताल में स्त्तरोन्नत करने की मंजूरी प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने विभिन्न श्रेणियों के 26 नए पदों के सृजन सहित कुल्लू जिला के नागरिक अस्पताल आनी को 100 बिस्तरों के अस्पताल में स्त्तरोन्नत करने की मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमंडल ने डा. वाईएस परमार बागबानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी (सोलन) में अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) के 20 पद भरने को मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमंडल ने प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) में अन्वेषकों के तीन रिक्त पदों को अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया।

पुलिस-कंडक्टर भर्ती एचपीसीए पर चुप्पी

चर्चाओं से विपरीत शनिवार को हुई जयराम मंत्रिमंडल की बैठक में न तो पुलिस भर्ती पर कोई फैसला लिया गया, न ही कंडक्टर व एचपीसीए से जुड़े मामलों में। सूत्रों के मुताबिक ये तीनों ही मामले एजेंडे में शामिल नहीं किए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App