डीसी सोलन-एसपी बद्दी पर अव्यवस्थाओं की गाज

By: Feb 24th, 2018 12:06 am

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान कोताही बरतने पर किए गए ट्रांसफर

बीबीएन – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीबीएन दौरे के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर उपजे विवाद की गाज डीसी सोलन व एसपी बद्दी पर तबादले के रूप में गिरी है। डीसी सोलन हंसराज शर्मा का तबादला महिला व शिशु विकास विभाग में बतौर निदेशक किया गया है, जबकि एसपी बद्दी गौरव सिंह को पांचवीं आईआरबी बटालियन बस्सी में कमांडेंट के पद पर भेजा गया है। गौर हो कि गत गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बीबीएन के एक दिन के प्रवास पर थे। इसी दौरान दून व नालागढ़ में हर जगह बदइंतजामी झलकी, जिसका सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया और दोनों अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए। दरअसल मुख्यमंत्री के दौरे के शुरू होते ही अव्यवस्था से भरे घटनाक्रम घटने लगे, जो शाम तक प्रशासनिक अधिकारियों के तबादला आदेश पर जाकर थमे। तबादले के पीछे जो वजहें बताई जा रही हैं, उनमें सीएम के काफिले का ट्रैफिक जाम में फंसना, आयोजन स्थलों का चयन और चौकीवाला में उपजे हालात, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा घेरे को तोड़ेते हुए साधु का मंच पर पहुंचना सहित गलत रूट प्लान मुख्य हैं। अचानक किए गए इन तबादलों में सबसे ज्यादा हैरत जनता के चहेते और चर्चित आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह को लेकर है। गुरुवार शाम हेलिपैड पर डीसी व एसपी की जब अव्यवस्था को लेकर क्लास लगाई गई थी, उसी वक्त दोनों अधिकारियों के सिर पर तबादले की तलवार लटकने की अटकलें तेज हो गई थीं। इन्हीं अटकलों के बीच गुरुवार देर रात डीसी सोलन के तबादले के बाद एसपी बद्दी गौरव सिंह के तबादले के आदेश प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम प्रबोध सक्सेना ने जारी कर दिए। इसके बाद शुक्रवार सुबह ही एसपी गौरव सिंह ने बिलासपुर की बस्सी स्थित बटालियन का रुख कर ज्वाइनिंग दे दी। उन्होंने मामले में कुछ भी कहने से बचते हुए सिर्फ इतना कहा कि वह सरकार के अधीन सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं। उल्लेखनीय है कि दौरे के दौरान अव्यवस्था को लेकर नालागढ़ कालेज में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री से डीसी व एसपी बद्दी को खरी-खोटी सुनने को मिल गई थी। पूरा वाकया उस वक्त शुरू हुआ, जब सीएम जयराम ठाकुर शिमला से बरोटीवाला हेलिपैड पर उतरे। पहले तो वहां स्थापित रेस्ट रूम का शीशा अचानक हवाई जहाज की तेज हवाओं से टूट गया। उसके बाद जब सीएम होटल फोर सीजन बद्दी में पहुंचे तो वहां जबरदस्त अव्यवस्था देखने को मिली। दून भाजपा मंडल के कार्यक्रम में कोई व्यवस्था ही नहीं थी। कार्यक्रम में सीएम के साथ सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई। इसके बाद चौकीवाला में सफाई अभियान की शुरुआत के बाद भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों के हुजूम ने मुख्यमंत्री को घेर लिया, जिससे एक समय तो सीएम भी सकपका गए। इस कार्यक्रम में जहां मुख्यमंत्री को बैठना था, वहां पहले से ही और लोग डेरा जमाए हुए थे। ऐसे में मुख्यमंत्री को पिछली कुर्सियों पर बैठना पड़ा था। इसी कार्यक्रम स्थल के बगल में नालागढ़ से भाजपा प्रत्याशी रहे केएल ठाकुर का विरोध कर आजाद चुनाव लड़ने वाले स्व. हरिनारायण सैणी के भतीजे हरप्रीत सिंह सैणी ने रक्तदान शिविर लगाया था, जिसमें भी मुख्यमंत्री को मजबूरन जाना पड़ा। इसके बाद जब सीएम जयराम ठाकुर नालागढ़ कालेज में स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे, तो वहां भी उन्हें अव्यवस्था ने घेरे रखा। वहां न ही तो कोई प्रोटोकॉल दिखा, न ही सिस्टम। यहां सुरक्षा घेरे को तोड़ेते हुए एक साधु सीएम के मंच तक पहुंच गया। इससे पहले बद्दी-नालागढ़ रोड के बीच सीएम के काफिले में कुछ निजी वाहन भी घुस आए थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के काफिले को कई जगह ट्रैफिक जाम से भी जूझना पड़ा। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के स्टाफ ने इन सारी अव्यवस्थाओं को लेकर दौरे के दौरान प्रशासन को जमकर सुनाया भी और शिमला वापसी के समय हेलिपैड पर मुख्यमंत्री ने भी अपनी नाराजगी से अधिकारियों को अवगत करा दिया। इसके बाद सीएम के शिमला पहुंचते ही सरकार ने उपायुक्त सोलन व एसपी बद्दी के तबादला आदेश जारी कर दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App