डोम खरीद कारोबारी फरार

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

 सुजानपुर  —राष्ट्रीय होली मेले में लगने वाले एक नंबर के डोम की 32 लाख रुपए में  बोली उठाने वाला बोलीदाता फुर्र हो गया है।  चौबीस घंटे का इंतजार करने के बाद सुजानपुर प्रशासन ने उस बोली को रद्द कर फिर से डोम नंबर एक की खुली बोली करवाई है, जिसे अब 21 लाख 50 हजार में बोलीदाता के नाम किया गया है। सरकारी बोली देकर भाग जाने का मामला पहली बार सामने आया है, जिस पर प्रशासन ने बोलीदाता के ऊपर सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में 32 लाख रुपए बोली देने वाले बोलीदाता की 50 हजार रुपए की धरोहर राशि जब्त कर ली गई है। मेला अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय होली मेले के लिए पहले दिन दो डोम की बिक्री खुली बोली के तहत करवाई गई थी, जिसमें एक नंबर डोम अमृतसर पंजाब से आई एक पार्टी ने 32 लाख रुपए में लिया था। लेकिन तय अवधि तक उक्त बोलीदाता द्वारा प्रशासन के पास पैसा जमा न करवाने की एवज में उस बोली को रद्द करवा दिया गया है और उसके बाद गुरुवार को नए सिरे से उस डोम की बोली करवाई गई, जिसे अब साढ़े 21 लाख में नीलाम किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी बोली देखकर बोली से मुकर जाने वाले बोलीदाता के ऊपर नियमित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App