ड्रैगन की गोद में बैठेगा पाक

By: Feb 16th, 2018 12:03 am

खुफिया एजेंसियों ने चेताया, अमरीकी प्रभाव से निकल जाएगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद — अमरीका की 17 खुफिया एजेंसियों ने कांग्रेस को आगाह किया कि पाकिस्तान अमरीकी प्रभाव से निकल जाएगा और 2019 में चीन की गोद में जा बैठेगा। रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने इसके साथ ही आगाह किया है दक्षिण एशियाई क्षेत्र में अमरीकी हितों के लिए पाकिस्तान खतरा बनेगा। अमरीका की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के निदेशक डेनियल आर कोट्स की ओर से सीनेट खुफिया कमेटी के समक्ष पेश की गई वार्षिक रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान इस प्रकार की आशंका व्यक्त की गई। अमरीकी खुफिया एजेंसियों की ओर से वैश्विक हमलों की समीक्षा के दौरान ये बातें उजागर हुईं। केंद्रीय खुफिया एजेंसी, रक्षा खुफिया एजेंसी, फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी समेत 17 एजेंसियों ने सीनेट के समक्ष इस संबंध में एक रिपोर्ट भी पेश की। पाकिस्तान पर आधारित रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान नई परमाणु क्षमताओं को विकसित करके, आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में असहयोग करके और चीन के साथ अपने संबंधों को और मजबूत बनाकर अमरीकी हितों को नुकसान पहुंचाने का काम भी जारी रखेगा। रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान सरकार से समर्थन पाने वाले आतंकवादी देश में मिले सुरक्षित पनाहगारों के कारण भारत और अफगानिस्तान पर हमले करते रहेंगे और अमरीकी हितों को नुकसान पहुंचाने का भी उनका काम जारी रहेगा। श्री कोट््स का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान समर्थित जैश-ए- मोहम्मद के आतंकवादियों ने जम्मू के सुंजवान सैन्य शिविर पर शनिवार को हमला किया। पाकिस्तान की परमाणु क्षमता की चर्चा करते हुए अमरीकी खुफिया एजेंसियों ने कांग्रेस को बताया कि पाक की ओर से परमाणु हथियारों का निर्माण और इसके नए प्रकार के हथियारों को विकसित कर रहा है, जिनमें कम दूरी के हथियार, समुद्री क्रूज मिसाइल, वायु से मार करने वाले क्रूज मिसाइल और लंबी दूरी तक मार करने वाले बैलिस्टिक मिसाइल शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App