ताजमहल में कनाडा के पीएम की बच्चों संग मस्ती

By: Feb 19th, 2018 12:03 am

आगरा— भारत दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को आगरा पहुंच यहां विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया। जस्टिन यहां अपनी फैमिली के साथ पहुंचे। हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचे। कनाडा के पीएम ट्रूडो यहां पर अपनी पत्नी सोफी ग्रेगोइर और तीनों बच्चों जेवियर, इला-ग्रेस और हैड्री के साथ पहुंचे। पूरे परिवार ने दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल के दीदार का लुत्फ उठाया और पूरी मौजमस्ती की। पीएम ट्रूडो के सबसे छोटे बेटे हैड्री कभी पिता की गोद में नजर आए तो कभी मां की गोद में। ट्रूडो जबसे भारत आए हैं, उनके छोटे बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है। ताजमहल के सामने हैड्री शरारत करते दिखे। वह भागकर अपने परिवार से आगे चले जाते और फिर पीछे आ जाते। ऐसा करते हुए जब वह पिता के पास पहुंचे तो उन्होंने गोदी में उठाकर उन्हें उछाल दिया। प्रधानमंत्री ट्रूडो ने यहां की विजिटर्स बुक पर लिखा कि दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक के शानदार दौरे के लिए धन्यवाद। कनाडा एयरफोर्स के विशेष विमान से खेडि़या एयरबेस पहुंची ट्रूडो फैमिली ताजमहल पहुंची।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App