तीन करोड़ का इंटरप्रिटेशन सेंटर तैयार

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

नगरोटा सूरियां –नगरोटा सूरियां में तीन करोड़ रुपए की लागत से इंटरप्रिटेशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है। इस शुभारंभ शीघ्र ही सीएम द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी डीएफओ कृष्ण कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पर्यटन की दृष्टि  नगरोटा सूरियां मुख्य केंद्र होगा।  उन्होंने बताया कि इसके अलावा पौंग झील में पर्यटकों को घूमने के लिए बैटरी चलित वाहनों का प्रयोग शुरू किया जाएगा। पौंग झील में आने वाले पर्यटकों को यहां ठहरने के लिए विशेष प्रबंध का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा झील के सुगनाड़ा गांव के पास वन्य प्राणी विभाग द्वारा लाखों रुपए की लागत से एक पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। पौंग झील में हर वर्ष लाखों की संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं और देश-विदेश से उन्हें देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है। नगरोटा सूरियां, गुगलाड़ा, टैरेस, जंबल, बस्सी, नंदपुर भटोली व  देहरा आदि क्षेत्र इन परिंदों के प्रिय विहार क्षेत्र हैं। वन्य प्राणी मंडल, हमीरपुर के डीएफओ कृष्ण कुमार बताते हैं कि पौंग झील को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित करने के लिए झील में आने वाले पर्यटकों के लिए झील तक जाने तथा घूमने के लिए वन्य प्राणी विभाग द्वारा साइकिलें लाई जा रही हैं। इसके अलावा टैंट, वॉच टॉवर, रेन शेल्टर तथा रिंगिंग स्टेशन भी बनाया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त नगरोटा सूरियां में प्रदेश सरकार द्वारा तीन करोड़ रुपए की लागत से  क इंटरप्रिटेशन सेंटर का निर्माण किया गया है, जिसमें एक कान्फं्रेस हाल, पांच गैस्ट रूम तथा डोरमैटरी का निर्माण किया गया है। इसके निर्माण से बाहर से आने वाले पर्यटकों विशेषकर विद्यार्थियों के समूह को ठहरने की सुविधा मिलेगी।

भट्टूं समूला में शरारती तत्त्वों ने की ट्रांसफार्मर से छेड़खानी

साहिल कुमार, सुलाह – सुलाह क्षेत्र के अंतर्गत भटटूं समूला में  शुक्रवार देर रात को शरारती तत्त्वों द्वारा ट्रांसफार्मर से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। इसमें  शराब के नशे में धुत्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात को ट्रांसफार्मर के फ्यूज शार्ट कर दिए,  जिस कारण शाम 7ः00 बजे से लेकर सुबह तक बिजली गुल रही, जिससे समस्त गांववासियों में इसका गहरा रोष है। इस समस्या को लेकर विभाग के जेई अजय शर्मा ने बताया कि इस तरह का कोई शिकायत हमारे पास लिखित रूप में नहीं आई है। अगर ऐसा है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App