तीन छात्रों की मौत

By: Feb 17th, 2018 12:02 am

तलवाड़ा में बस पलटी, दो बच्चों समेत तीन बने काल का ग्रास

तलवाड़ा, ठाकुरद्वारा— पंजाब के तलवाड़ा में शुक्रवार सुबह एक निजी कंपनी की बस पलटने से आईटीआई के दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 यात्री घायल हो गए। पुलिस जांच अधिकारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि सुबह निजी कंपनी की एक बस गांव बाड़ी से तलवाड़ा की ओर आ रही थी। तेज रफ्तार होने के कारण एक मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक को बचाते हुए अपना संतुलन खो बैठी और पलटने के बाद एक पेड़ से टकरा गई। मरने वाले दोनों आईटीआई तलवाड़ा के छात्र हैं। घायलों को बीबीएमबी तलवाड़ा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि उनके पास 15 घायल लोग आए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायलों को अन्य अस्पताल के लिए रैफर किया गया है। हरमिंदर सिंह ने बताया कि बस चालक  हादसे के बाद फरार हो गया है, जबकि कंडक्टर को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App