तीन दिन में आर्मी पर दूसरा हमला, एक जवान शहीद

By: Feb 13th, 2018 12:08 am

आतंकियों ने श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप पर बोला धावा

श्रीनगर— अभी जम्मू में सुंजवान आर्मी कैंप में सेना का अभियान चल ही रहा है कि कश्मीर में आतंकियों ने सोमवार को एक और आर्मी कैंप को निशाना बनाने का दुस्साहस कर दिखाया। तीन दिन में सेना को दूसरी बार निशाना बनाते हुए भरी हथ्यिरों से लैस दो आतंकियों ने श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप पर हमले की कोशिश की। हालांकि सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों की कोशिश नाकाम कर दी। हालांकि सेना और आतंकियों के बीच  मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। सीआरपीएफ कैंप पर हमले की कोशिश के बाद आतंकी एक इमारत में घुस गए। श्रीनगर के करण नगर में सीआरपीएफ जवानों ने इस बिल्डिंग को घेर लिया। खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी। सीआरपीएफ के आईजी रविदीप सहाय ने बताया कि सोमवार सुबह दो आतंकियों ने सीआरपीएफ हैडक्वार्टर में घुसने की कोशिश की। आतंकी हैडक्वार्टर में तो घुसने में सफल नहीं रहे, लेकिन पास की एक बिल्डिंग में घुस गए। खबर लिखे जाने तक पांच परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया था और आपरेशन जारी था। इस दौरान मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर, जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकियों के हमले के 59 घंटों बाद भी सुंजवान सैन्य शिविर में सेना का कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी था। सुंजवान में क्लीनिंग ऑपरेशन में जुटी सेना ने सोमवार को सैन्य शिविर के खाली रिहायशी क्वार्टरों पर मोर्टार के गोले दागे, जिससे वहां आग लग गई। सुंजवान में पांच जवानों की शहादत हुई है, जबकि एक सिविलियन की भी मौत हुई है। हमला करने वाले चार आतंकवादी मारे गए हैं। जम्मू में सुंजवान कैंप में सेना की फायरिंग के जवाब में अब गोलियां नहीं चल रहीं हैं। इससे इस बात की भी संभावना है कि शायद सारे आतंकी मारे जा चुके हैं। उधर, जम्मू-कश्मीर में सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को अब सर्जिकल स्ट्राइक का डर सताने लगा है। दरअसल भारत ने आर्मी कैंप पर हुए इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को दोषी ठहराया है। ऐसे में पाकिस्तान को आशंका सता रही है कि जैसे उड़ी हमले के बाद भारतीय सेना ने एलओसी पार कर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था, वैसा ही इस बार भी न हो। इसलिए पाकिस्तान ने पहले ही इसे लेकर एक तरह से चेतावनी दे दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App