त्रिपुरा विस चुनाव के लिए वोटिंग आज

By: Feb 18th, 2018 12:02 am

अगरतला— त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर रविवार सुबह साढ़े सात बजे से मत डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर  3174 मतदान केंद्रों पर 16 हजार चुनावकर्मियों, सुरक्षाबलों के 20 हजार जवानों को तैनात किया गया है। रविवार को होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य के 25.37 लाख मतदाता विभिन्न दलों के 292 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सिपाहीजाला जिला के चारिलाम में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार रामेंद्रर नारायण देववर्मा के निधन के बाद अब यहां 12 मार्च को मतदान होगा। यहां के तकरीबन 40 हजार मतदाता चार उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करेंगे। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि राज्य में मतदान व्यवस्था के लिए चार हजार सरकारी वाहनों के अलावा 22 हजार अन्य वाहनों को ड्यूटी पर लगाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App