दादी मां के नुस्खे

By: Feb 17th, 2018 12:05 am

* फटे हुए होंठों को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए जैतून का तेल काफी फायदेमंद है। दिन में दो-तीन बार अपने फटे हुए होंठों पर अंगुली से जैतून का तेल लगाएं।

*  होंठो पर कच्चा दूध लगाने से उनका कालापन दूर होता है।

*  बच्चों को दस्त होने पर ठंडे पानी में जायफल पीसकर सुबह-शाम दें।

* गर्म दूध में हल्दी डालकर पीने से पुरानी खांसी ठीक हो जाती है।

* गुलकंद खाने से एसिडिटी की समस्या में फायदा होता है।

* संतरे के रस में नमक और काली मिर्च डालकर हर रोज पीने से नजर की कमजोरी दूर हो जाती है।

* दाद पर कच्चे पपीते का रस लगाने से दाद और खुजली की समस्या कुछ ही दिनों में ठीक होने लगेगी।

* सर्दी, जुकाम में तुरंत आराम के लिए दिन में दो बार शहद के साथ अदरक खाएं ।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App