दाबला में अग्निकांड, रसोई राख

By: Feb 25th, 2018 12:05 am

 घुमारवीं —थाना घुमारवीं के तहत पड़ने वाले दाबला (नेरी) गांव के एक घर में शनिवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से स्लेटपोश रसोई में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इससे करीब अढ़ाई लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। आग पर फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दाबला गांव के सुरेश कुमार पुत्र तुलसी राम के मकान की दूसरी मंजिल पर स्लेटपोश रसोई का कमरा है, जिसमें शनिवार को अचानक आग लग गई। रसोई के कमरे से धुआं निकलना शुरू हो गया, जिसके बाद अचानक आग भड़क गई। रसोई के कमरे से आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए, जिसकी सूचना घुमारवीं में फायर चौकी को दी। फायर चौकी से पहुंचे कर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन, जब तक आग काबू हुई, तब तक रसोई कमरे में रखा टेबल व गोदरेज की अलमारी सहित अन्य सामान जलकर स्वाह हो गया था, जिससे पीडि़त को करीब अढ़ाई लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। पीडि़त ने इसकी सूचना थाना घुमारवीं में दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App