दिल्ली के लिए चलाई जाए सीधी बस

By: Feb 17th, 2018 12:05 am

लंबे अरसे से नेरवा के लोग उठा रहे आवाज, किसानों को भी मिलेगा फायदा

चौपाल – क्षेत्र से दिल्ली के लिए कोई भी सीधी बस सेवा न होने के चलते नेरवा, चौपाल वासियों के लिए दिल्ली बहुत दूर है। लोग एक लंबे अरसे से नेरवा से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा की मांग कर रहे हैं परंतु परिवहन निगम हर बार क्षेत्रवासियों की इस मांग को दरकिनार कर देता है। गौर रहे कि उपमंडल चौपाल के नेरवा, कुपवी व सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के लोग दो दशक से नेरवा से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा की मांग कर रहे हैं। यदि यह बस सेवा शुरू हो जाती है तो न केवल जिला शिमला के उपमंडल चौपाल के नेरवा, कुपवी, जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के आम लोगों व हजारों किसानों को इसका फायदा मिलेगा, बल्कि उत्तराखंड के अटाल, त्यूणी, मीनस व क्वाणू क्षेत्र के हजारों लोगों को भी इस बस सुविधा का लाभ मिलेगा, क्योंकि इन क्षेत्रों से देश की राजधानी के लिए कोई भी सीधी बस सेवा नहीं है। भाजपा सरकार के पूर्व कार्यकाल में नेरवा से दिल्ली के लिए वाया पांवटा साहिब-यमुनानगर एक बस अवश्य चलाई गई थी, परंतु इसको हरियाणा राज्य में चलने हेतु आवश्यक रुट परमिट न मिलने के कारण यह एक सप्ताह भी नहीं चल पाई थी। अब लोग इस बस को वाया यमुना नगर न चला कर वाया विकास नगर-सहारनपुर-शामली-कांधला-बड़ौत-बागपत चलाने की मांग कर रहे हैं, ताकि इस बस को चलाने में हरियाणा के रुट परमिट की तरह तकनीकी अड़चन न आए। इस रूट से दिल्ली की दूरी मात्र 350 किलोमीटर है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के प्रगतिशील किसान अमेरिकन, इंग्लिश व चाइनीज सब्जियां उगाकर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करने के सपने देख रहे हैं, परंतु ट्रांसपोर्ट की सुविधा इन की राह का रोड़ा बनी हुई है। क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों सूरत शर्मा, गीता राम, सुरेश ठाकुर, हरि सिंह, सुरेश शर्मा व सलमान आदि ने बताया कि क्षेत्र के किसान पोली हाउसों व खुली खेती के माध्यम से ब्रोकली, आइस वर्ग, लेट्यूस, लीक, रैड कैबेज, चाइनीज कैबेज, रेड एंड येलो कैप्सिकम व फूलों के उत्पादन से जुड़ चुके हैं। इन सब्जियों की मांग पांच सितारा होटलों में अधिक रहती है। लिहाजा दिल्ली की मंडियों में इन सब्जियों के दाम 150 रुपए से लेकर 250 रुपए तक मिल जाते हैं जबकि स्थानीय मंडियों में इनके दाम 20 से 25 रुपए प्रति किलो तक ही मिल पाते हैं। ट्रांसपोर्ट की सुविधा न होने के कारण किसानों को अपने उत्पाद मजबूरन स्थानीय मंडियों में ही बेचने पड़ते हैं। यदि दिल्ली के लिए बस की सुविधा मिल जाए तो ये कीमती सब्जियां बस की छत पर  दिल्ली की मंडियों में पंहुचाई जा सकती हैं। स्थानीय लोगों ने परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से मांग की है कि नेरवा से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App