दिल्ली जाएगी बकारटी की रिया

By: Feb 21st, 2018 12:03 am

राष्ट्रीय इंस्पायर मॉडल स्पर्धा के लिए हुआ चयन

हमीरपुर— राजकीय माध्यमिक पाठशाला बकारटी की आठवीं कक्षा की रिया सातवीं राष्ट्रीय स्तरीय इंस्पायर मॉडल प्रतियोगिता में भाग लेगी। सोलन में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रिया के मॉडल ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिया के मार्गदर्शक अध्यापक संजीव कुमार ने बताया कि रिया ने एक ऐसे चूल्हे का निर्माण किया है, जिसमें चीड़ की पत्तियों को चार (अधजला कोयला) में बदल सकते हैं। उसके बाद इनसे छोटे-छोटे ब्लॉक बनाए जा सकते हैं, जिनका प्रयोग हम एक सस्ते ईंधन के रूप में कर सकते हैं। वर्तमान में एलपीजी और बिजली के बढ़ते मूल्यों के कारण निर्धन लोगों को इसका काफी फायदा हो सकता है। यदि लोग इन ब्लॉक को बनाने के लिए जंगलों से अधिक से अधिक मात्रा में सूखी चीड़ की पत्तियों को इकट्ठा करेंगे, तो हम इन जंगलों को आग से भी बचा सकते हैं।राष्ट्रीय इनोवेशन फाउंडेशन अहमदाबाद रिया को इस मॉडल पर अधिक काम करने के लिए 50 हजार रुपए भी देगी। रिया को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राष्ट्रपति से मिलने का मौका भी मिलेगा। स्कूल स्टाफ सुनीता वर्मा, देशराज शास्त्री, सुनीता, अनुपमा, वीना देवी और एसएमसी प्रधान मीना कुमारी ने इस उपलब्धि के लिए रिया और स्कूल स्टाफ को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App