दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम

By: Feb 18th, 2018 12:04 am

शिमला— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को दोपहर बाद शिमला से दिल्ली गए, जहां पर उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री 20 फरवरी को लौटेंगे और इस दौरान वह दिल्ली में विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा उनकी पार्टी हाइकमान में आला नेताओं के साथ बैठक बताई जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री अभी तक के कार्यों के बारे में चर्चा करेंगे और यहां सरकारी बोर्डों व निगमों में भरे जाने वाले पदों को लेकर चर्चा करेंगे। सीएम दिल्ली में पार्टी हाइकमान से इस पर चर्चा के बाद यहां नए औहदेदारों को लगा सकते हैं, जिसकी उनके इस दौरे से पूरी उम्मीद जगी है, वहीं केंद्रीय मंत्रियों से हिमाचल के मसलों पर भी चर्चा की जाएगी, ताकि प्रदेश को अधिक से अधिक  सहायता मिल सके। अगले महीने यहां विधानसभा का सत्र भी शुरू होना है, जिसमें सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। इस बजट में केंद्र की ओर से किस तरह से प्रदेश को मदद मिल सकती है, इसके विषय में केंद्रीय मंत्रियों से बात की नई योजनाओं का बजट में समावेश किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App