दुलैहड़ में खैर से भरी जीप पकड़ी

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

दुलैहड़ —वन विभाग की टीम ने हिमाचल-पंजाब की सीमा पर खैरों से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। गाड़ी चालक व इसमें सवार एक अन्य व्यक्ति गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। विभाग की टीम ने गाड़ी व इसमें पड़ी खैर की लकड़ी को जब्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने गोंदपुर जयचंद में तालाब के पास नाका लगा रखा था। सुबह करीब पौने चार बजे दुलैहड़ की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आ रही थी। जब टीम ने इस गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी को भगा ले गया। गाड़ी न रोकने पर वन विभाग की टीम ने इसका पीछा किया तो गोंदपुर जयचंद में टॉल टैक्स बैरियर के समीप गाड़ी सुनसान जगह पर खड़ी थी। जबकि इसका चालक व एक अन्य व्यक्ति मौका से फरार थे। वन विभाग की टीम ने गाड़ी व खैर के काटे गए 39 मोच्छों को कब्जे में लिया, जिसके बाद पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज किया गया। गाड़ी चालक व इसमें सवार अन्य व्यक्ति की पहचान हो गई है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। वन विभाग की टीम में अनंतराम, सुरजीत सिंह, रामपाल, मनजीत सिंह, अमित कुमार शामिल थे। पोलियां बीत वन क्षेत्र के बीओ शक्तिचंद ने बताया कि पिकअप गाड़ी व खैर की लकड़ी को कब्जे में लिया है। वहीं  इस बारे में डीएसपी हरोली कुलबिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App