दूसरे चरण की बोली में 30 लाख रुपए राजस्व

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

सुजानपुर  —राष्ट्रीय होली मेले में लगने वाले झूलों की खुली नीलामी बोली जिला प्रशासन द्वारा उपमंडल अधिकारी एवं मेला अधिकारी सुजानपुर की अगवाई में कार्यालय सुजानपुर में संपन्न हुई। झूलों के साथ-साथ मेला ग्राउंड में शेष बचे प्लॉटों की खुली बोली तीन नंबर डोम की खुली बोली भी करवाई गई। दूसरे दिन चली इन बोलियों में जिला प्रशासन ने करीब 30 लाख रुपए का राजस्व इकट्ठा किया है। अब गुरुवार को वाहन पार्किंग की गोली और वीआईपी लोगों की भोजन व्यवस्था हेतु मैस कमेटी की खुली बोली करवाई जाएगी। जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी ने बताया कि बुधवार को करवाई गई  खुली बोलियों में झूला बोली 14 लाख एक हजार में साधु ड्रीम एंड एडवेंचर कंपनी के नाम कि गई है। तीन नंबर डोम की खुली बोली 14 लाख रुपए में बोलीदाता के नाम की गई है। इसके साथ ही शेष बचे प्लाटों को अलग-अलग लोगों के नाम दिया गया है। बताते चलें कि दो दिनों की खुली बोलियों में जिला प्रशासन ने अब तक करीब सवा करोड़ रुपए का राजस्व इकट्ठा कर लिया है, जबकि अभी तक दो खुली बोलियां होनी शेष हैं। उधर उपमंडल एवं मेला अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया बुधवार को बोली प्रक्रिया शांतिप्रिय तरीके से करवाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App