दो दिन पहले ही यूनिवर्सिटी में लौट आई रौनक

By: Feb 17th, 2018 12:05 am

शीतकालीन छुट्टियां खत्म होने से पहले विश्वविद्यालय कैंपस पहुंचे छात्र-छात्राएं, 19 से रेगुलर चलेंगी कक्षाएं

शिमला  – प्रदेश विश्वविद्यालय में अभी शीतकालीन अवकाश समाप्त होने में दो दिन का समय बाकी है, लेकिन अवकाश समाप्त होने से पहले ही छात्र विवि कैंपस का रुख करने लगे हैं। कैंपस में छात्रों के आने से रौनक बढ़ रही है। विवि में 19 फरवरी से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक बार फिर से होगी। सभी विभागों में छात्रों की कक्षाएं लगेंगी। शीतकालीन अवकाश समाप्त होने को है तो ऐसे में विवि प्रशासन ने भी जो कार्य शुरू किए हैं, उन्हें निपटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। प्रशासन की ओर से छात्रों के होस्टलों में मरम्मत का काम शुरू किया गया है। उस काम को अब अवकाश  समाप्त होने से पहले ही विवि प्रशासन को खत्म करना होगा। विश्वविद्यालय में पहली जनवरी से लेकर 18 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश तय है। अवकाश के बीच में प्रशासन की ओर से होस्टलों के मरम्मत कार्य के लिए होस्टल खाली किए गए हैं, लेकिन अब जब होस्टल में रहने वाले छात्र वापस विवि कैंपस का रुख कर रहे हैं तो ऐसे में प्रशासन को छात्रों के लिए सभी छात्रावास तैयार रखने होंगे। शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद अगले सप्ताह से ही कैंपस में कक्षाएं छात्रों की शुरू हो जाएंगी। विवि में अभी दूसरे व चौथे सेमेस्टर की कक्षाएं सुचारू रूप से चलेंगी। इसके अलावा अन्य वार्षिक आधार पर चल रहे कोर्सेस की कक्षाओं के साथ ही अन्य सेमेस्टर की कक्षाएं भी विवि के विभागों में शुरू होंगी। विवि के विभाग पिछले डेढ़ माह के समय से सुनसान पडे़ हैं, किसी भी तरह की शैक्षणिक गतिविधियां विभागों में नहीं हो रही हैं। हालांकि कुछ छात्र तो अवकाश के समय भी विवि कैंपस में ही रुके थे, लेकिन अब इन छात्रों की सुचारू रूप से कक्षाएं सोमवार से ही शुरू होंगी। विश्वविद्यालय के खुलते ही जहां विभागों में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होंगी। वैसे ही आगामी सत्र  2018-19 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया की तैयारियों में भी विवि प्रशासन जुट जाएगा। मई माह में प्रवेश की प्रक्रिया पीजी के कोर्सेज में होनी है, ऐसे में प्रशासन का हरसंभव प्रयास यही होगा कि इस तय समय से पहले ही प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी हर तरह की तैयारी प्रशासन को पूरी करनी होगी। अवकाश समाप्ति से साथ-साथ विवि परिसर में छात्र संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। छात्र संगठन पहले ही छात्रों की सुविधाओं को लेकर विवि प्रशासन के समक्ष जा रहे हैं।

आगामी सत्र के लिए मात्र शेड्यूल ही तैयार

विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने आगामी सत्र 2018-19 के लिए पूरा वार्षिक शैक्षणिक शेड्यूल तो तैयार कर लिया है। इसके तहत प्रवेश के लिए आवदेन की प्रक्रिया कब से कब तक होनी है। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा की तिथियां भी तय कर ली गई हैं, लेकिन इसके लिए प्रवेश फार्म जारी करने के साथ ही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां अब सोमवार से ही विवि में शुरू होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App