दो लाख से बनेगा एसवीएम का भवन

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

करसोग  –हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिरों में संस्कारों पर आधारित गुणवत्ता से भरपूर शिक्षा प्रदान की जा रही है व इन पाठशालाओं को स्थानीय लोगों का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है। यह बात करसोग के विधायक हीरा लाल ने गुरुवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह के दौरान बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर हिमाचल शिक्षा समिति के संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार, संघ चालक रामपुर विभाग हेतराम ठाकुर, हिमाचल शिक्षा समिति जिला अध्यक्ष जयराम वर्मा, प्रांत कार्यकारिणी भाजपा सदस्य बिहारीलाल शर्मा, मेहर चंद वर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष डा. सेवक राम, रेखा कश्यप, नगर पंचायत सदस्य ममता गुप्ता, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी शंकर लाल गुप्ता, प्रधानाचार्य एसवीएम सुंदर नगर संजीव कुमार, बलदेव महाजन व करसोग एसवीएम प्रधानाचार्य लेखराज ठाकुर और बबीता ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सरस्वती विद्या मंदिर करसोग के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में विधायक हीरा लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ पारिवारिक तथा सामाजिक संस्कार भी प्राप्त करने चाहिएं ताकि वह देश के अच्छे नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिरों में समाजसेवी लोगों के सहयोग से विकास कार्य व अच्छी शिक्षा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक हीरा लाल ने पाठशाला के समारोह में दो लाख रुपए सरस्वती सामुदायिक भवन निर्माण को, दो लाख रुपए स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय निर्माण को, एक लाख रुपए पाठशाला के रास्ता निर्माण को देने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App