दो साल बाद सरदार सिंह कप्तान

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

अजलान शाह हॉकी कप के लिए भारतीय टीम घोषित, तीन मार्च से मलेशिया में टूर्नामेंट

नई दिल्ली— अनुभवी मिडफील्डर सरदार सिंह तीन मार्च से मलेशिया के इपोह में होने वाले 27वें अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में 18 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे। सरदार करीब दो साल बाद भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। अजलान शाह में तीन खिलाड़ी मनदीप मोर, सुमित कुमार और शिलानंद लाकड़ा अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगे। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को यह घोषणा की। टीम की उप कप्तानी फॉरवर्ड रमनदीप सिंह को सौंपी गई है। नियमित कप्तान मनप्रीत सिंह और दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश को आराम दिया गया है। टूर्नामेंट में विश्व की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया, नंबर दो टीम टीम अर्जेंटीना, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड और मेजबान मलेशिया खिताब के लिए अपनी चुनौती रखेंगे। तीन मार्च से शुरू हो रहा यह टूर्नामेंट दस मार्च को खत्म होगा। भारतीय टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरिने ने कहा, न्यूजीलैंड दौरे में हमने चार खिलाडि़यों को अपना पदार्पण करने का मौका दिया था, उसी तरह हम सुल्तान अजलान शाह कप इन तीन नए खिलाडि़यों को अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका देंगे। मरिने ने कहा, नए खिलाडि़यों को टीम में शामिल करने का मकसद टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारी है। इन खिलाडि़यों के लिए अपने पहले टूर्नामेंट में शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलना चुनौती भरा काम होगा। मरिने के मार्गदर्शन में भारत ने 2017 में एशिया कप का खिताब जीता था और भुवनेश्वर में एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में कांस्य पदक जीता था।

टीम

गोलकीपर— सूरज करकेरा कृष्णन बी पाठक

डिफेंडर्स— अमित रोहिदास दिप्सन टिर्की, वरुण कुमार, सुरेंदर कुमार, नीलम संजीप, मंदीप मोर

मिडफील्डर्स— एसके उथप्पा, सरदार सिंह (कप्तान), सुमीत, नीलकांत शर्मा, सिमरनजीत

फॉरवर्ड— गुरजंत सिंह, रमनदीप सिंह (उपकप्तान), तलविंदर सिंह, सुमीत कुमार, शिलानंद लाकड़ा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App