धवन धमाल, भुवी का पंजा… धो डाला अफ्रीका

By: Feb 19th, 2018 12:08 am

जोहान्सबर्ग में भारत ने एकतरफा अंदाज में 28 रन से जीता पहला ट्वेंटी-20 मुकाबला

जोहान्सबर्ग — भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में शिखर धवन की तेज तर्रार पारी के बाद भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने मेजबान अफ्रीका को 28 रन से पराजित कर दिया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 203 रन का स्कोर बनाया। इसमें शिखर धवन ने 72 रन की पारी खेली। इसके जवाब में अफ्रीका की टीम 175 रन पर ढेर हो गई। भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट लिए। भुवी के आखिरी ओवर में लगातार तीन विकेट गिरे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी पारी की शुरुआत जेजे स्मिट्स और रीजा हेंड्रिक्स ने की। तीसरे ओवर में अफ्रीका को पहला झटका लगा। 14 रन बनाकर जोजो स्मिट्स आउट हुए। टीम के कप्तान जेपी ड्यूमिनी एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। वह तीन रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए। डेविड मिलर भी ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं सके। वह नौ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फरहान बेहादरीन ने रीजा हेंड्रिक्स के साथ मिलकर अफ्रीका को संकट से उबारा। फिर चहल की गेंद पर बेहादरीन 39 रन पर आउट हुए। हेंड्रिक्स भी 70 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जल्दी रन बनाने के दबाव में अफ्रीका ने विकेट गंवा दिए।  इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जितनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, अफ्रीकी टीम ने उतनी ही खराब फील्डिंग और गेंदबाजी की। टीम इंडिया की ओर से इस पारी में कुल 20 चौके और सात छक्के लगाए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App