नगर निगम…बजट 26 को

By: Feb 17th, 2018 12:05 am

शिमला  – इस वर्ष शिमला नगर निगम के बजट में  पार्क, पार्किंग, जिम और खेल मैदान की सुविधाएं हो सकती हैं। यही सुझाव भी नगर निगम के बजट सुझावो ंके लिए शुक्रवार को पार्षदों की बुलाई गई बैठक में निगम को मिले है। नगर निगम का वित वर्ष का बजट 26 फरवरी को पेश किया जाएगा। बजट को लेकर तैयारियों इन दिनों निगम प्रशासन कर रहा है। पहले जहां इसे लेकर आम जनता से सुझाव निगम ने मांगे थे तो अब ये सुझाव आने के बाद निगम ने  पार्षदों के सुझावों को भी बजट तैयार करने के लिए शामिल किया है।  शुक्रवार को सभी पार्षदों ने भी बजट पर अपने-अपने विचार दिए। इसमें दो सत्र में मेयर कुसुम सदरेट ने पार्षदों के साथ बैठक की और उनके वार्ड की प्राथकितओं के बारे में जाना। पार्षदों ने अपने -अपने वार्ड की प्राथमिकताएं भी मेयर के समक्ष रखी। अधिकतर पार्षदों ने इस बैठक में पार्क, पार्किंग, जिम और खेल मैदान की सुविधाएं देने की बात कही।  बैठक  से अधिकतर पार्षद नदारद भी रहे लेकिन जो पार्षद इस बैठक में उपस्थित रहे उन्होंने अपने सुझाव बजट पर पेश किए। बैठक में समरहील वार्ड पार्षद शैली ने उनके वार्ड में ड्रैनेज सिस्टम को ठीक करने और ब्यूटिफिकेशन को बढ़ावा देने, टारिंग करने और पब्लिक पाथ बनाने की डिमांड की। उन्होंने मेयर से बजट में इसके लिए खास प्रावधान बनाए जाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही पूरे शहर में ड्रैनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए नई पाइपें बिछाने का भी सुझाव दिया। वहीं टुटु वार्ड पार्षद दीवाकर शर्मा ने वार्ड में पार्किंग और सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने का सुझाव दिया। उन्होंने निगम प्रशासन से बजट में टुटू और मज्याठ वार्ड के लिए मुलभूत सुविधाएं देने की बात कही। वहीं  पार्षद किमी सूद ने बैनमैर वार्ड में एंबुलेस रोड बनाने और पार्किंग की सुविधा देने का सुझाव दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App