नवभारत निर्माण में जुटें प्रदेश के नौजवान

By: Feb 19th, 2018 12:04 am

स्काउट एडं गाइड कार्यक्रम के शुभारंभ पर मंत्री किशन कपूर का आह्वान

धर्मशाला— खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने युवाओं से अपनी वास्तविक क्षमता पहचानने और नए भारत के निर्माण के लिए समर्पण से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे देश का उज्ज्वल कल हैं और एक आदर्श समाज, उन्नत प्रदेश एवं सशक्त व समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में उनका योगदान सबसे महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रतिबद्ध है। युवा प्रतिभाओं को उपयुक्त मंच एवं पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दे रही है। श्री कपूर ने रविवार को धर्मशाला में भारत स्काउट एंड गाइड के राज्य स्तरीय रोवर एंड रेंजर मूट 2017-18 के उद्घाटन समारोह में बतौर अध्यक्ष बोल रहे थे। उन्होंने भ्रष्टाचारमुक्त शासन के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्वच्छ एवं अनुकरणीय शासन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री के समर्थ नेतृत्व में विश्वभर में भारत का रुतबा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि स्काउट एंड गाइड सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में जिस समपर्ण से कार्य करते हैं वे सभी के लिए अनुकरणीय हैं। इस दौरान धर्मशाला कालेज के प्राचार्य एसके मेहता ने  गणमान्य मेहमानों का स्वागत एवं लीडर ऑफ  कैंप एमएन मिन्हास ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डा. देवेंद्र कश्यप ने भारत स्काउट एंड गाइड हिमाचल प्रदेश की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल, महामंत्री डा. विजय शर्मा, स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारी सरोज, रोहित ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

आधारहीन बयानबाजी कर रहे कांग्रेस नेता

मंत्री किशन कपूर ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के मेडिकल और इंजीनियरिंग स्कूल को लेकर कांग्रेस नेता आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं।  जो नेता यह आरोप लगा रहे हैं, वे अपनी सरकार में मंत्री भी रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें शायद इस बात की समझ नहीं है कि एम्स के लिए पैसा स्वास्थ्य मंत्रालय से आता है, जबकि सीयू के स्कूलों का बजट मानव संसाधन मंत्रालय से। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा ने सीयू के मेडिकल और इंजीनियरिंग स्कूल का पैसा एम्स बिलासपुर में खर्च कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App