‘निगरानी’ श्रेणी में रखी पीएनबी के बांडों की साख

By: Feb 18th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— साख निर्धारक एजेंसी क्रिसिल ने सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बांडों की साख को ‘निगरानी’ श्रेणी में डाल दिया है। पीएनबी में 177.17 करोड़ डालर (करीब 11400 करोड़ रुपए) के फर्जी लेनदेन के खुलासे के बाद क्रिसिल ने यह कदम उठाया है। क्रिसिल ने शुक्रवार को साख में बदलाव की सूचना पीएनबी को दी है। एजेंसी ने कहा है कि पीएनबी के बांडों की साख में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन फिलहाल उन्हें ‘निगरानी’ श्रेणी में डाल दिया गया है। साख पर अंतिम फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि इस मामले में आगे किस प्रकार की स्थिति बनती है। क्रिसिल ने बताया कि उसने बैंक प्रबंधन से संपर्क कर इस फर्जीवाड़े से उत्पन्न देनदारी, इनके लिए किए जाने वाले वित्तीय प्रावधान, पूंजीकरण अनुपात पर संभावित असर, उसे मिलने वाली अतिरिक्त पूंजी आदि के बारे में जानकारी ली है। उसने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में सरकार द्वारा 5473 करोड़ रुपए के पुनः पूंजीकरण की उम्मीद के मद्देनजर बैंक पर वित्तीय प्रावधानों का बहुत ज्यादा असर पड़ने की आशंका नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App