नीरव मोदी का पासपोर्ट सस्पेंड

By: Feb 17th, 2018 12:08 am

बैंकिंग महाघोटाले के आरोपियों पर सरकार ने कसा शिकंजा

नई दिल्ली— पंजाब नेशनल बैंक में हुए महाघोटाले के आरोपियों पर शिकंजा कसने की कवायद के तहत नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट विदेश मंत्रालय ने चार सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने दोनों से एक हफ्ते में जवाब मांगा है कि क्यों न आपका पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए। दूसरी तरफ, सीबीआई शुक्रवार को पीएनबी के पूर्व अधिकारी गोकुलनाथ शेट्टी के घर जांच के लिए पहुंची। सीबीआई ने गीतांजलि ग्रुप के शोरूम्स पर छापेमारी भी शुरू कर दी है। पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने आठ और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। सीबीआई ने पीएनबी की शिकायत के आधार पर मेहुल चौकी के गीतांजलि ग्रुप के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। पीएनबी ने 13 फरवरी को गीतांजलि ग्रुप के खिलाफ शिकायत की थी। करीब 11400 करोड़ रुपए के इस घोटाले के आरोपी नीरव मोदी, उनकी पत्नी अमी मोदी, भाई निशाल मोदी और गीतांजलि के प्रोमोटर मेहुल चौकसी को पकड़ने के लिए इंटरपोल को भी अलर्ट कर दिया गया है। इन चारों आरोपियों कि खिलाफ इंटरपोल डिफ्यूजन नोटिस जारी कर दिया गया है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट करने का आदेश जारी किया गया है। अगर निर्धारित समय में दोनों उपस्थित नहीं होंगे, विदेश मंत्रालय उनका पासपोर्ट रद्द भी कर सकता है। हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीरव के पास किसी अन्य देश की नागरिकता या वहां पर स्थायी निवास के लिए जगह हो सकती है। हीरे के कारोबार से जुड़े कुछ लोगों का दावा है कि उन्होंने कई बार नीरव को बेल्जियम के पासपोर्ट के साथ सफर करते देखा है। बता दें कि नीरव के भाई निशाल मोदी के पास बेल्जियम की नागरिकता है। उधर, पीएनबी ने 11400 करोड़ रुपए के घोटाले में आठ और अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें एक अधिकारी जनरल मैनेजर (महाप्रबंधक) स्तर का है।

यूरोप-अमरीका में तलाश जारी

सीबीआई नीरव मोदी की यूरोप और अमरीका में भी तलाश कर रही है। इसके अलावा उसके हांगकांग वाले पते पर भी सीबीआई नजर रख रही है। इंटरपोल से डिफ्यूजन नोटिस जाने होने के बाद इंटरपोल इन आरोपियों की धर-पकड़ के लिए सक्रिय भी हो गया है। चारों आरोपी जनवरी के शुरुआत में ही भारत से फरार हो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App