नीरव मोदी के 523 करोड़ और किए जब्त

By: Feb 25th, 2018 12:04 am

मुंबई— पीएनबी बैंक फ्रॉड में केस में नीरव मोदी, उनके मामा मेहुल चौकसी व उनसे जुड़े समूहों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्य आरोपी नीरव मोदी एवं उसके समूह की 523 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियों को जब्त किया। वहीं, सूत्रों के मुताबिक नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट रद्द कर दिया है।  इससे पहले विदेश मंत्रालय ने दोनों के पासपोर्ट को सस्पेंड कर दिया था। उधर, निदेशालय ने नीरव मोदी और उनके समूह की अब तक कुल 6393 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। जानकारी के मुताबिक निदेशालय ने नीरव मोदी और उसके समूह की एक पेंटहाउस और एक फार्महाउस समेत कई संपत्तियों का शनिवार को जब्त कर लिया। कुल मिलाकर नीरव एवं उसकी कंपनियों की 523.72 करोड़ रुपए की 21 अचल संपत्तियों के खिलाफ काले धन को वैद्य बनाने के तहत कार्रवाई की गई है। जब्त की गई अन्य संपत्तियों में पुणे में छह आवासीय परिसर, दस कार्यालय परिसर और दो फ्लैट, मुंबई के अलीबाग में एक सौर ऊर्जा संयंत्र एवं एक फार्महाउस और अहमदनगर जिला के करजत में 135 एकड़ जमीन शामिल हैं। इससे पहले निदेशालय कीमती रत्न, हीरा, आभूषण, शेयर, बैंक जमा पूंजी, कीमती कारें और घडि़यां बरामद कर चुका है। जांच एजेंसी ने विदेश फरार हो चुके नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी को 26 फरवरी को पेश होने के लिए सम्मन जारी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App