नेट के पैटर्न में राहत, फीस में झटका

By: Feb 25th, 2018 12:16 am

अब तीन नहीं; दो ही होंगे पेपर, पांच मार्च से पांच अप्रैल तक आवेदन

शिमला — केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सीबीएसई यूजीसी नेट-2018 के पैटर्न में बदलाव के साथ ही फीस दरों में भी बदलाव हुआ है। एक ओर परीक्षा पैटर्न में बदलाव से छात्रों को राहत दी गई है, तो वहीं परीक्षा दरों में बढ़ोतरी कर छात्रों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने झटका दिया है। आयोग की ओर से इस बार आवेदकों की जेब से 400 रुपए अधिक वसूले जाएंगे। इसके लिए अधिसूचना सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। यूजीसी नेट के लिए पांच मार्च से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को इस बार फीस शुल्क 1000 रुपए, ओबीसी को 500 और एससी, एसटी, ट्रांसजेंडर को 250 रुपए शुल्क देना होगा। इससे पहले सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपए, ओबीसी के लिए 300 और एससी, एसटी का 150 रुपए फीस थी, लेकिन इस बार इन दरों में बढ़ोतरी कर आयोग ने प्रदेश के हजारों छात्रों पर भी अतिरिक्त बोझ डाला है। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पांच मार्च से शुरू हो जाएगी। पांच अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन छात्र इस परीक्षा के लिए कर सकते हैं। इसके बाद छह अप्रैल तक का समय फीस जमा करवाने के लिए छात्रों को मिलेगा। छात्रों ने परीक्षा के लिए जो फार्म ऑनलाइन भरा है, उसमें सुधार के लिए भी समय दिया जाएगा। 25 अप्रैल से पहली मई तक त्रुटि सुधार का मौका छात्रों को मिलेगा। इसके बाद देश भर में आठ जुलाई को नेट होगा। सीबीएसई की ओर से नेट सौ विषयों में करवाया जाएगा। इस बार परीक्षा के लिए तय पैटर्न के आधार पर तीन के बजाय दो ही पेपर होंगे। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को दोनों पेपर में कम से कम 40-40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह क्राइटेरिया 35-35 प्रतिशत अंकों का है। इसके बाद शीर्ष छह प्रतिशत अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट में क्वालिफाई माना जाएगा। इससे पहले तीन पेपर होते थे। पहले और दूसरे पेपर में 40-40 प्रतिशत और तीसरे पेपर में 75 प्रतिशत अंक जाने अनिवार्य होते थे, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह प्रथम व द्वितीय पेपर में 35-35 प्रतिशत और तीसरे पेपर में 60 प्रतिशत का क्राइटेरिया था।

पहले पेपर में इस बार जीके भी

सीबीएसई यूजीसी नेट के नए पैटर्न में छात्रों को सिर्फ दो पेपर देने होंगे। सीबीएसई की ओर से परीक्षा के लिए विज्ञापन में दो पेपर और उनका पैटर्न भी शामिल किया गया है। इसमें पहले पेपर में 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। इसमें टीचिंग, रिसर्च एप्टीट्यूड, रिजनिंग, कांप्रिहेंशन के अलावा पहली बार जनरल अवेयरनेस  को भी शामिल किया गया है। यह पेपर सौ अंकों का होगा। दूसरे पेपर में सौ सवाल होंगे और 100 अंकों की ही यह परीक्षा होगी। नए पैटर्न के तहत पहला पेपर सुबह 9:30 से 10:30 बजे और दूसरा पेपर 11 से एक बजे तक होगा। पहले तीन परीक्षाएं शाम 4:30 बजे तक होती थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App